नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी हाल में अपना वोट न बेचें. डिजिटल संदेश के जरिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोट खरीदने के लिए खुलेआम पैसे और सामान बांटे जा रहे हैं.
वोट बिकेगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जनता ने पैसे या सामान के बदले अपना वोट बेचना शुरू कर दिया, तो यह लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने हर गरीब को वोट डालने का अधिकार दिलाया था. यह अधिकार हमें बड़ी लड़ाई के बाद मिला है. इसे बेचना हमारी आत्मा और जनतंत्र, दोनों को बेचने जैसा होगा.
“मैं आप लोगों के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्होंने जो आपको झूठी कसम खिलाई है, वह आपको ना लगे।
— AAP (@AamAadmiParty) January 24, 2025
आप लोग इन गुंडों से मत डरना। आप अपनी मर्जी से Vote करना। अगर आपने इन पैसों के लिए देश और लोकतंत्र को बेच दिया तो आपको भगवान माफ़ नहीं करेगा।”@ArvindKejriwal pic.twitter.com/OXCBXjZpbW
जो कुछ मिल रहा है ले लो, लेकिन वोट मत बेचो: अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा कि भाजपा द्वारा बांटे जा रहे पैसे और सामान लेने में कोई बुराई नहीं है, क्योंकि वह जनता का ही लूटा हुआ पैसा है. उन्होंने कहा कि जो साड़ियां, जूते, पैसे या चेन बांट रहे हैं, उनसे सब ले लो लेकिन ध्यान रखना, इन लोगों को अपना वोट मत बेचना.
गाली गलौज पार्टी के लोग जो दें वो रख लेना मगर वोट मत बिकने देना‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 24, 2025
♦️ दिल्ली में गाली गलौज पार्टी के नेता सरेआम लोगों में पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन बांट रहे हैं
♦️ यह सब ग़ैरकानूनी काम दिल्ली पुलिस के संरक्षण और निगरानी में हो रहा है
मेरी दिल्ली की जनता से अपील है… pic.twitter.com/sHHv6HYanT
भगवान की झूठी कसम खिलवा रहे हैं: केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता पैसे बांटने के दौरान लोगों से भगवान और बच्चों की झूठी कसम खिलवा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे ऐसी कसमों से न डरें. उन्होंने कहा कि भगवान आपकी मजबूरी समझते हैं. मंदिर में जाकर माफी मांग लेना, लेकिन अपना वोट देशहित में देना.
Vote ख़रीदने वाले को आप लोग कभी वोट मत देना🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 24, 2025
“बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने हमें Vote देने का अधिकार दिलाया है। अब अपने जनतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
अगर आपने अपना वोट बेच दिया तो आपके लिए कोई स्कूल, अस्पताल और सड़कें नहीं बनाएगा।”
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/BfxR0MFrQJ
डरने की जरूरत नहीं, वोट किसको दिया नहीं पता चलता: केजरीवाल ने ये भी स्पष्ट किया कि वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय होती है. उन्होंने कहा कि जो लोग धमकी दे रहे हैं कि वे यह पता लगा लेंगे कि आपने किसे वोट दिया है, वे झूठ बोल रहे हैं. अंदर जाकर अपनी मर्जी से वोट डालें और देश को बचाएं.
ये भी पढ़ें: