ETV Bharat / international

शी ने पुतिन से कहा, यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के रूस के प्रयासों से चीन खुश - XI PUTIN FRIENDSHIP

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की. शी ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रयासों को सराहा.

Chinese President Xi Jinping spoke to Russian President Vladimir Putin over the phone.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. (AP)
author img

By PTI

Published : Feb 24, 2025, 6:32 PM IST

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से सोमवार को फोन पर बात की और कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत शुरू करने के मॉस्को के प्रयासों से खुश हैं.

सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ की खबर के मुताबिक, पुतिन ने शी को अमेरिका के साथ हाल-फिलहाल में हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी. खबर के अनुसार, शी ने कहा कि “चीन इस बात से खुश है कि रूस और संबंधित पक्षों ने संकट का समाधान निकालने के लिए सकारात्मक प्रयास किए हैं.”

क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, चीनी पक्ष ने रूस और अमेरिका के बीच बातचीत के प्रति “समर्थन जताया और कहा कि वह संघर्ष को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने में मदद देने के लिए तैयार है.

शी और पुतिन के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब सोमवार को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के तीन साल पूरे होने के मौके पर यूरोप और कनाडा के कई नेता कीव के प्रति समर्थन दर्शाने के लिए यूक्रेन की राजधानी पहुंचे.

क्रेमलिन के अनुसार, शी ने दोहाराया कि चीन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने से जुड़े विभिन्न प्रयासों को समर्थन देना जारी रखेगा, जिनमें पिछले साल सितंबर में कई अन्य देशों के साथ स्थापित ‘शांति के मित्र’ समूह भी शामिल है. चीन और ब्राजील ने पिछले साल एक संयुक्त शांति योजना जारी की थी, जिसमें यूक्रेन और रूस के साथ शांति सम्मेलन के आयोजन के अलावा युद्धक्षेत्र का विस्तार न किए जाने का आह्वान किया गया था.

ये भी पढ़ें- जेलेंस्की ने यूक्रेन को नाटो सदस्यता के बदले इस्तीफे पेशकश की, पढ़ें क्या है पूरा मामला

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से सोमवार को फोन पर बात की और कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत शुरू करने के मॉस्को के प्रयासों से खुश हैं.

सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ की खबर के मुताबिक, पुतिन ने शी को अमेरिका के साथ हाल-फिलहाल में हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी. खबर के अनुसार, शी ने कहा कि “चीन इस बात से खुश है कि रूस और संबंधित पक्षों ने संकट का समाधान निकालने के लिए सकारात्मक प्रयास किए हैं.”

क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, चीनी पक्ष ने रूस और अमेरिका के बीच बातचीत के प्रति “समर्थन जताया और कहा कि वह संघर्ष को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने में मदद देने के लिए तैयार है.

शी और पुतिन के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब सोमवार को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के तीन साल पूरे होने के मौके पर यूरोप और कनाडा के कई नेता कीव के प्रति समर्थन दर्शाने के लिए यूक्रेन की राजधानी पहुंचे.

क्रेमलिन के अनुसार, शी ने दोहाराया कि चीन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने से जुड़े विभिन्न प्रयासों को समर्थन देना जारी रखेगा, जिनमें पिछले साल सितंबर में कई अन्य देशों के साथ स्थापित ‘शांति के मित्र’ समूह भी शामिल है. चीन और ब्राजील ने पिछले साल एक संयुक्त शांति योजना जारी की थी, जिसमें यूक्रेन और रूस के साथ शांति सम्मेलन के आयोजन के अलावा युद्धक्षेत्र का विस्तार न किए जाने का आह्वान किया गया था.

ये भी पढ़ें- जेलेंस्की ने यूक्रेन को नाटो सदस्यता के बदले इस्तीफे पेशकश की, पढ़ें क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.