त्रिवेंद्रम: केरल के त्रिवेंद्रम वेंजरामूड में 5 लोगों की अलग-अलग हुई हत्या से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. खबर के मुताबिक, आरोपी ने यहां 3 घरों के 6 लोगों पर हमला किया. वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल आरोपी की मां को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने त्रिवेंद्रम के अलग-अलग जगहों पर हमला करके 5 लोगों की हत्या की है. आरोपी ने दादी, उसके 13 साल का भाई एक लड़की की घर पर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि केरल में सनसनी फैला देने वाले इस हत्याकांड के आरोपी आज सुबह से ही कई हत्याओं को अंजाम दे रहे था. वहीं, आरोपी ने लड़की के माता-पिता की भी हत्या कर दी.
पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी ने थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को प्रारंभिक बयान दिया है कि उसने बड़ी रकम उधार ली है. आरोपी अपने पिता के साथ विदेश में था. वह हाल ही में भारत लौटा था. पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपराध कबूल करते हुए उसने पुलिस को बताया कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली है. इसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अटिंगल के डीएसपी के नेतृत्व में जांच आगे बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना सुरंग हादसा: उत्तराखंड बचाव दल और रैट होल से उम्मीद, रेसक्यू ऑपरेशन में क्या है खतरा?