हैदराबाद: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने करोड़ों सदस्यों के लेकर नया अपडेट लेकर आया है. नए अपडेट के मुताबिक अब ईपीएफओ का कोई भी सदस्य बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के सरल तरीके से अपनी पर्सनल डिटेल्स सही कर सकेगा. इसमें जन्मतिथि, नागरिकता, पेरेंट्स के नाम, मैरिज स्टेटस, पति-पत्नी का नाम, जेंडर और कंपनी में शामिल और बाहर निकलने की तारीख समेत कई अन्य जानकारी शामिल हैं. इससे पहले भी ईपीएफओ ने बदलाव किए हैं. बता दें, इस अपडेशन के बाद करीब चार लाख से अधिक पेंडिंग केस वाले सदस्यों को बेनिफिट मिलेगा.
आइये जानते हैं क्या-क्या कर सकते हैं अपडेट
नए अपडेशन की अगर मानें तो बिना किसी कागजात के सदस्य आसानी से पर्सनल डिटेल्स को ठीक कर सकते हैं. जैसे- अगर आपके नाम की स्पैलिंग, बर्थ डेट, माता-पिता का नाम, जेंडर, शादीशुदा हैं या सिंगल, पति-पत्नी का नाम और कंपनी में एंट्री और एग्जिट की तारीख समेत अन्य जानकारियां शामिल हैं.
कौन-कौन कर सकता है यह अपडेट
EPFO ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नया अपडेशन सिर्फ उन सदस्यों के लिए है जिनका UAN नंबर आधार से लिंक और वेरिफाई है. इससे पहले इस काम के लिए एम्प्लॉयर की मदद लेनी पड़ती थी. जिसमें काफी समय लगता था, लेकिन अब यह बहुत सरल हो जाएगा और कोई दिक्कत भी नहीं आएगी.
आधार को पैन से लिंक कराना आवश्यक
बता दें, सबसे पहले EPFO सदस्यों को यह देखना होगा कि उनका आधार कार्ड पैन से लिंक है कि नहीं. अगर नहीं है तो पहले दोनों को आपस में लिंक करा लें. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभी भी 50 फीसदी जानकारी को अपडेट करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की मंजूरी लेनी होगी. वहीं, बाकी अपडेट ईपीएफओ मेंबर अपने आप कर सकते हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि शिकायतें लगातार बढ़ रही है. इससे शिकायतों के निस्तारण में कमी आएगी.
जानें पूरा प्रॉसेस
- सबसे पहले मेंबर को ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद अपना UAN नंबर, पासवर्ड और दिया गया कैप्चा डालना होगा.
- लॉगिन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ 'मैनेज' ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
- अब आपको जो भी अपनी पर्सनल डिटेल्स अपडेट करनी है उसके लिए 'मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स' ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- आपके आधार कार्ड पर जो भी डिटेल्स हैं उसके मुताबिक जानकारी भरें. ध्यान रहे आधार कार्ड और ईपीएफओ में सभी डिटेल्स एकसमान हो.
- अगर प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड मांगा जाए तो उसे अपलोड करें.
पढ़ें: EPF अकाउंट को नए एम्प्लॉयर के पास कैसे ट्रांसफर करें, जानें आसान तरीका
EPFO के सदस्यों के लिए खुशखबरी! अब नाम में सुधार और अकाउंट ट्रांसफर करना हुआ आसान