ETV Bharat / entertainment

राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन, दिल्ली के एम्स में 2 दिनों से चल रहा था इलाज - RAJPAL YADAV

राजपाल यादव के पिता का इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है.

Rajpal Yadav
राजपाल यादव (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 24, 2025, 11:33 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 11:52 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजपाल यादव इन दिनों मुसीबतों से गुजर रहे हैं. हाल ही में एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली थी. और अब खबर आई है कि उनके पिता नौरंग यादव का बीमारी के चलते निधन हो गया है. राजपाल यादव के पिता बीते दो दिन से दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती थी. वहीं, राजपाल यादव थाईलैंड में थे और पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद वह सीधा दिल्ली एम्स पहुंचे. परिजनों को उम्मीद थी कि नौरंग यादव जल्द ठीक होकर घर पहुंचेंगे, लेकिन उनके निधन से पूरा परिवार और एक्टर के फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.

एम्स में भर्ती थे एक्टर के पिता

बता दें, 53 साल के एक्टर राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले में ही होगा. राजपाल यादव लंबे अरसे बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. वह फिल्मों में कॉमेडी रोल करने के लिए जाने जाते हैं और उनकी एक्टिंग अपना अलग फैनबेस है. राजपाल यादव कड़े संघर्ष के बाद मुंबई पहुंचे थे और फिर किस्मत से उनके हाथ एक के बाद एक फिल्म हाथ आने लगी.

राजपाल को मिली जान से मारने की धमकी

राजपाल यादव बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ भी शानदार फिल्में कर चुके हैं. अक्षय कुमार की बात करें तो राजपाल और अक्षय की जोड़ी ने दर्शकों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया है. राजपाल यादव आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और पिछली बार उन्हें वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (2024) में देखा गया था. अब राजपाल यादव कॉमेडी फिल्म वेलकम 3 और आंख मिचोली 2 में नजर आएंगे. बता दें, हाल ही में राजपाल यादव को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. राजपाल के साथ-साथ कपिल शर्मा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी.

ये भी पढे़ं :

कपिल शर्मा और राजपाल यादव समेत इन पॉपुलर 4 कलाकारों को मिली जान से मारने की धमकी - CELEBS THREATS

मुंबई: बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजपाल यादव इन दिनों मुसीबतों से गुजर रहे हैं. हाल ही में एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली थी. और अब खबर आई है कि उनके पिता नौरंग यादव का बीमारी के चलते निधन हो गया है. राजपाल यादव के पिता बीते दो दिन से दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती थी. वहीं, राजपाल यादव थाईलैंड में थे और पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद वह सीधा दिल्ली एम्स पहुंचे. परिजनों को उम्मीद थी कि नौरंग यादव जल्द ठीक होकर घर पहुंचेंगे, लेकिन उनके निधन से पूरा परिवार और एक्टर के फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.

एम्स में भर्ती थे एक्टर के पिता

बता दें, 53 साल के एक्टर राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले में ही होगा. राजपाल यादव लंबे अरसे बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. वह फिल्मों में कॉमेडी रोल करने के लिए जाने जाते हैं और उनकी एक्टिंग अपना अलग फैनबेस है. राजपाल यादव कड़े संघर्ष के बाद मुंबई पहुंचे थे और फिर किस्मत से उनके हाथ एक के बाद एक फिल्म हाथ आने लगी.

राजपाल को मिली जान से मारने की धमकी

राजपाल यादव बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ भी शानदार फिल्में कर चुके हैं. अक्षय कुमार की बात करें तो राजपाल और अक्षय की जोड़ी ने दर्शकों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया है. राजपाल यादव आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और पिछली बार उन्हें वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (2024) में देखा गया था. अब राजपाल यादव कॉमेडी फिल्म वेलकम 3 और आंख मिचोली 2 में नजर आएंगे. बता दें, हाल ही में राजपाल यादव को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. राजपाल के साथ-साथ कपिल शर्मा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी.

ये भी पढे़ं :

कपिल शर्मा और राजपाल यादव समेत इन पॉपुलर 4 कलाकारों को मिली जान से मारने की धमकी - CELEBS THREATS

Last Updated : Jan 24, 2025, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.