ETV Bharat / state

दिल्ली में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी ने लक्ष्मी नगर में निकाली रैली - BSP CANDIDATE RALLY IN LAXMI NAGAR

दिल्ली की 70 में से 69 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बसपा, लक्ष्मीनगर में प्रत्याशी वकार चौधरी ने किया शक्ति प्रदर्शन

बसपा प्रत्याशी ने लक्ष्मी नगर में निकाली रैली
बसपा प्रत्याशी ने लक्ष्मी नगर में निकाली रैली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2025, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोमवार को प्रचार के अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी ने भी ताकत दिखाई. चुनाव प्रचार के दौरान वकार चौधरी ने बाइक, कार और ई रिक्शा की रैली निकाली. यह रैली रमेश पार्क, ललिता पार्क, लक्ष्मीनगर, किशन कुंज से होते हुए मंडावली तक गई.

बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी ने इस दौरान कहा कि लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में उन्हें सभी का समर्थन मिल रहा है. इस बार लक्ष्मी नगर में बसपा जीतने जा रही है. वकार चौधरी ने कहा कि लक्ष्मी नगर की टूटी सड़कें और सीवर की समस्या बड़ा मुद्दा है.

दरअसल, इस बाइक रैली के लिए बसपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और प्रभारी नितिन सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. प्रत्याशी वकार चौधरी ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने हमेशा, गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी है. आज लक्ष्मी नगर विधानसभा में बहन जी के आशीर्वाद से चुनाव लड़ने का मौका मिला है.

बसपा प्रत्याशी ने लक्ष्मी नगर में निकाली रैली (etv bharat)

मोहम्मद वकार चौधरी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि 3 फरवरी को एक भव्य महारैली आयोजित की जाएगी, जिसमें बाइक और कारों को भी शामिल किया जाएगा. इस रैली की रूपरेखा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और प्रभारी नितिन सिंह के साथ बैठक कर तय की गई. पार्टी नेताओं ने दावा किया कि ये रैली विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी की मजबूती को दर्शाएगी और लोगों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी.

69 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बसपा: बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने दिल्ली के कोंडली में एक जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद बसपा ने नामांकन के अंतिम दिन सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को सिंबल देकर नामांकन कराया था. लेकिन, एक बाबरपुर विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के दस्तावेजों में कुछ कमी के चलते नामांकन नहीं हो पाया था. इस वजह से बसपा दिल्ली की 70 में 69 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. BSP ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मायावती के बाद आकाश आनंद का नाम
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव में साधु यादव का जनहित दल को समर्थन, 22 विधानसभा सीटों पर लगाएंगे जोर

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोमवार को प्रचार के अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी ने भी ताकत दिखाई. चुनाव प्रचार के दौरान वकार चौधरी ने बाइक, कार और ई रिक्शा की रैली निकाली. यह रैली रमेश पार्क, ललिता पार्क, लक्ष्मीनगर, किशन कुंज से होते हुए मंडावली तक गई.

बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी ने इस दौरान कहा कि लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में उन्हें सभी का समर्थन मिल रहा है. इस बार लक्ष्मी नगर में बसपा जीतने जा रही है. वकार चौधरी ने कहा कि लक्ष्मी नगर की टूटी सड़कें और सीवर की समस्या बड़ा मुद्दा है.

दरअसल, इस बाइक रैली के लिए बसपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और प्रभारी नितिन सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. प्रत्याशी वकार चौधरी ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने हमेशा, गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी है. आज लक्ष्मी नगर विधानसभा में बहन जी के आशीर्वाद से चुनाव लड़ने का मौका मिला है.

बसपा प्रत्याशी ने लक्ष्मी नगर में निकाली रैली (etv bharat)

मोहम्मद वकार चौधरी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि 3 फरवरी को एक भव्य महारैली आयोजित की जाएगी, जिसमें बाइक और कारों को भी शामिल किया जाएगा. इस रैली की रूपरेखा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और प्रभारी नितिन सिंह के साथ बैठक कर तय की गई. पार्टी नेताओं ने दावा किया कि ये रैली विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी की मजबूती को दर्शाएगी और लोगों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी.

69 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बसपा: बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने दिल्ली के कोंडली में एक जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद बसपा ने नामांकन के अंतिम दिन सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को सिंबल देकर नामांकन कराया था. लेकिन, एक बाबरपुर विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के दस्तावेजों में कुछ कमी के चलते नामांकन नहीं हो पाया था. इस वजह से बसपा दिल्ली की 70 में 69 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. BSP ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मायावती के बाद आकाश आनंद का नाम
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव में साधु यादव का जनहित दल को समर्थन, 22 विधानसभा सीटों पर लगाएंगे जोर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.