स्ट्रॉबेरी की फसल से किसानों के चेहरे खिले, जम्मू के खेतों में लाल रंग की बहार, देखिए तस्वीरें - STRAWBERRIES HARVEST SEASON
![स्ट्रॉबेरी की फसल से किसानों के चेहरे खिले, जम्मू के खेतों में लाल रंग की बहार, देखिए तस्वीरें strawberry harvesting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/1200-675-23507541-thumbnail-16x9-aaaaa.jpg?imwidth=3840)
जम्मू और कश्मीर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और फलों के बागानों के लिए जाना जाता है. जहां सेब, नाशपाती और केसर की खेती यहां की पहचान है, वहीं अब जम्मू का बाहरी इलाका स्ट्रॉबेरी की खुशबू से महक रहा है. (Canva)
![ETV Bharat Hindi Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Feb 9, 2025, 5:35 PM IST