हैदराबाद: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, हाल ही में समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट में शामिल हुए थे. इस शो में आने के बाद यूट्यूबर मुश्किल में पड़ गए हैं. 31 साल के रणवीर ने शो में आए एक कंटेस्टेंट से ऐसे सवाल किए, जिससे सुनकर हर कोई दंग हैं. रणवीर कंटेंस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील सवाल पूछा है. इस सवाल के बाद कई लोगों ने रणवीर पर कार्रवाई करने की मांग कर कर रहे हैं.
रणवीर अल्लाहबादिया अपने पॉडकास्टर को लेकर काफी मशहूर हैं. हाल ही में वह इंडियाज गॉट लैटेंट में पहुंचे. शो में एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स को लेकर एक सवाल किया, जो काफी अभद्र और आपत्तिजनक है. इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है. लोग उन्हें वल्गर और क्षुब्ध इंसान कह रहे हैं. वहीं, इस बावल के बीच कई सोशल मीडिया यूजर और जाने-माने इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया रिएक्शन
लेखक और गीतकार नीलेश मिश्रा रणवीर के इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर यूट्यूबर का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, मिलिए उन विकृत क्रिएटर्स से जो हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी को आकार दे रहे हैं. मुझे यकीन है कि उनमें से हर के लाखों फॉलोअवर्स हैं. इस कंटेट को एडल्ट कंटेंट के तौर रूप में नामित नहीं किया गया है- इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है यदि एल्गोरिदम उसे वहां ले जाता है. आज के समय में कंटेंट की क्वालिटी गिर चुकी है. क्रिएटर्स या प्लेटफॉर्स में भी इमोशन नहीं है. ये क्रिएटर्स के तौर पर कुछ भी कह सकते हैं.'
एक मोटिवेशनल स्पीकर ने कार्रवाई की मांग करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा 'रणवीर अल्लाहबादिया को जेल जाना चाहिए. इंडियाज गॉट लैटेंट पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. रणवीर अल्लाहबादिया, आपका कमेंट काफी अभद्र है. डार्क कॉमेडी के नाम पर आप लोग फैमिली वेल्यू की हत्या कर रहे हैं'.
एक यूजर ने लिखा है, 'जब उनकी मां अपने बेटों के मुंह से ऐसी घिनौनी बातें सुनी होगीं तो उन्हें कैसा लगा होगा?'
रणवीर अल्लाहबादिया ने साध रखी है चुप्पी
ऐसे कई यूजर्स ने रणवीर की टिप्पणी क आलोचना की है. हालांकि इस पूरे मामले पर रणवीर अल्लाहबादिया का अब तक कोई भी बयान नहीं आया है और न ही इंडियाज गॉट लैटेंट के मेकर्स ने इस विवाद पर कोई सार्वजनिक बयान जारी किया है.