कटक (ओडिशा) : भारत और इंग्लैंड बीच यहां बाराबती स्टेडियम, कटक में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. 3 मैचों की सीरीज के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन के स्कोर पर समेट दिया. 3 मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करने के लिए भारत को अब 305 रन के टारगेट को हासिल करना है.
इंग्लैंड ने भारत को 305 रन का लक्ष्य दिया
इस सीरीज में लगातार दूसरी बार इंग्लैंड के पक्ष में सिक्का गिरा और उसके कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (65) और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (69) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 304 रन का स्कोर बनाया. वहीं, भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
3⃣ wickets for Ravindra Jadeja
1⃣ wicket each for Varun Chakaravarthy, Harshit Rana, Hardik Pandya & Mohd. Shami
Target 🎯 for #TeamIndia - 305
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yayZtV7Whn
साल्ट और डकेट ने दिलाई शानदार शुरुआत
फिलिप साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 66 गेंद में 81 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को एक शानदार शुरुआत दिलाई. अपना मेडन वनडे मैच खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साल्ट को 26 रन के निजी स्कोर जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई.
#VarunChakaravarthy strikes on debut! 🎯🔥#TeamIndia gets a crucial breakthrough as Salt departs after a strong opening stand!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 9, 2025
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡https://t.co/1Z9DlY9vXl#INDvENGOnJioStar 2nd ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Sports 18-1! pic.twitter.com/gMbs99Fme9
हालांकि, बेन डकेट ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और रविंद्र जडेजा द्वारा आउट किए जाने से पहले 56 गेंद में 10 चौकों की मदद से 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डकेट जब आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 15.5 ओवर में (120/2) था. इस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आराम से 3+ का स्कोर बनाएगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल और आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
जो रूट ने जड़ा शानदार अर्धशतक
नागपुर में खेले गए पहले वनडे में सिर्फ 19 रन पर आउट होने वाले इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच में अपना 40वां इंटरनेशनल वनडे अर्धशतक जड़ा. रूट ने 72 गेंद में 6 चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे. रूट ने कप्तान जोस बटलर (34) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की.
Fifties from Joe Root and Ben Duckett took England past 300 in the second ODI 👊#INDvENG 📝: https://t.co/6P66iIrFim pic.twitter.com/6wDQYb9GFq
— ICC (@ICC) February 9, 2025
लिविंगस्टोन-राशिद ने स्कोर 300 के पार पहुंचाया
इंग्लैंड के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवरों में कुछ शानदार शॉट्स खेले. उन्होंने 32 गेंद में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेली. लिविंगस्टोन को आदिल राशिद का भी खूब साथ मिला. राशिद ने 5 गेंद में 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाए. इन दोनों की पारियों की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच पाया.
England put up 305 on the board! 🏏🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 9, 2025
Can #TeamIndia chase it down, or will England's bowlers step up to defend? 🤔💥
Start watching FREE on Disney+ Hotstar #INDvENGOnJioStar 2nd ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Sports 18-1! pic.twitter.com/6sXbXMVORD
जडेजा ने झटके सर्वाधिक 3 विकेट
भारत के ओर से स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. जडेजा ने 10 ओवर में सिर्फ 35 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 1-1 सफलता हाथ लगी. मैच में इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए.
THIRD wicket for Ravindra Jadeja 😎
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
THIRD catch for Shubman Gill 🔝
England 6⃣ down with 5 overs to go
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEiE7#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tAcIYa9uCD