ETV Bharat / sports

दूसरा वनडे: भारत ने इंग्लैंड को 304 के स्कोर पर समेटा, जडेजा ने झटके 3 विकेट - IND VS ENG 2ND ODI

भारत को 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिए दूसरे वनडे में 305 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.

ravindra jadeja
रविंद्र जडेजा (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 9, 2025, 5:33 PM IST

कटक (ओडिशा) : भारत और इंग्लैंड बीच यहां बाराबती स्टेडियम, कटक में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. 3 मैचों की सीरीज के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन के स्कोर पर समेट दिया. 3 मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करने के लिए भारत को अब 305 रन के टारगेट को हासिल करना है.

इंग्लैंड ने भारत को 305 रन का लक्ष्य दिया
इस सीरीज में लगातार दूसरी बार इंग्लैंड के पक्ष में सिक्का गिरा और उसके कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (65) और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (69) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 304 रन का स्कोर बनाया. वहीं, भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

साल्ट और डकेट ने दिलाई शानदार शुरुआत
फिलिप साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 66 गेंद में 81 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को एक शानदार शुरुआत दिलाई. अपना मेडन वनडे मैच खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साल्ट को 26 रन के निजी स्कोर जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई.

हालांकि, बेन डकेट ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और रविंद्र जडेजा द्वारा आउट किए जाने से पहले 56 गेंद में 10 चौकों की मदद से 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डकेट जब आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 15.5 ओवर में (120/2) था. इस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आराम से 3+ का स्कोर बनाएगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल और आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

जो रूट ने जड़ा शानदार अर्धशतक
नागपुर में खेले गए पहले वनडे में सिर्फ 19 रन पर आउट होने वाले इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच में अपना 40वां इंटरनेशनल वनडे अर्धशतक जड़ा. रूट ने 72 गेंद में 6 चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे. रूट ने कप्तान जोस बटलर (34) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की.

लिविंगस्टोन-राशिद ने स्कोर 300 के पार पहुंचाया
इंग्लैंड के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवरों में कुछ शानदार शॉट्स खेले. उन्होंने 32 गेंद में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेली. लिविंगस्टोन को आदिल राशिद का भी खूब साथ मिला. राशिद ने 5 गेंद में 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाए. इन दोनों की पारियों की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच पाया.

जडेजा ने झटके सर्वाधिक 3 विकेट
भारत के ओर से स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. जडेजा ने 10 ओवर में सिर्फ 35 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 1-1 सफलता हाथ लगी. मैच में इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए.

ये भी पढ़ें :-

कटक (ओडिशा) : भारत और इंग्लैंड बीच यहां बाराबती स्टेडियम, कटक में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. 3 मैचों की सीरीज के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन के स्कोर पर समेट दिया. 3 मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करने के लिए भारत को अब 305 रन के टारगेट को हासिल करना है.

इंग्लैंड ने भारत को 305 रन का लक्ष्य दिया
इस सीरीज में लगातार दूसरी बार इंग्लैंड के पक्ष में सिक्का गिरा और उसके कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (65) और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (69) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 304 रन का स्कोर बनाया. वहीं, भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

साल्ट और डकेट ने दिलाई शानदार शुरुआत
फिलिप साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 66 गेंद में 81 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को एक शानदार शुरुआत दिलाई. अपना मेडन वनडे मैच खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साल्ट को 26 रन के निजी स्कोर जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई.

हालांकि, बेन डकेट ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और रविंद्र जडेजा द्वारा आउट किए जाने से पहले 56 गेंद में 10 चौकों की मदद से 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डकेट जब आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 15.5 ओवर में (120/2) था. इस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आराम से 3+ का स्कोर बनाएगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल और आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

जो रूट ने जड़ा शानदार अर्धशतक
नागपुर में खेले गए पहले वनडे में सिर्फ 19 रन पर आउट होने वाले इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच में अपना 40वां इंटरनेशनल वनडे अर्धशतक जड़ा. रूट ने 72 गेंद में 6 चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे. रूट ने कप्तान जोस बटलर (34) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की.

लिविंगस्टोन-राशिद ने स्कोर 300 के पार पहुंचाया
इंग्लैंड के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवरों में कुछ शानदार शॉट्स खेले. उन्होंने 32 गेंद में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेली. लिविंगस्टोन को आदिल राशिद का भी खूब साथ मिला. राशिद ने 5 गेंद में 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाए. इन दोनों की पारियों की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच पाया.

जडेजा ने झटके सर्वाधिक 3 विकेट
भारत के ओर से स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे. जडेजा ने 10 ओवर में सिर्फ 35 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 1-1 सफलता हाथ लगी. मैच में इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.