हैदराबाद: अगर आप सोनी प्लेस्टेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ख़बर आपके लिए काफी खास है, क्योंकि सोनी ने प्लेस्टेशनल प्लस के सभी मेंबर्स के लिए 5 दिनों तक अतिरिक्त सर्विस देने का ऐलान किया है. दरअसल, प्लेस्टेशन पर गेम खेलने वाले पूरे विश्व से गेमर्स को बीते शुक्रवार की शाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण प्लेस्टेशन PS4 और PS5 में आया ग्लोबल आउटेज है.
5 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस
इसकी वजह से पूरी दुनिया के हजारों-लाखों यूज़र्स कई घंटों तक परेशान रहे. रविवार को सोनी ने ग्लोबल आउटेज के खत्म होने का ऐलान करते हुए कहा घोषणा की कि, शुक्रवार और शनिवार को करीब 18 घंटे तक ग्लोबल नेटवर्क में हुई गड़बड़ी के कारण PlayStation Network (PSN) बाधित हो गया था, इसलिए प्लेस्टेशन प्लस के मेंबर्स को ऑटोमैटिकली 5 दिनों की एक्सट्रा सर्विस मिलेगी.
Network services have fully recovered from an operational issue. We apologize for the inconvenience and thank the community for their patience. All PlayStation Plus members will automatically receive an additional 5 days of service.
— Ask PlayStation (@AskPlayStation) February 9, 2025
सोनी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराान नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट करके जानकारी दी कि, नेटवर्क सर्विस एक ऑपरेशनल प्रॉब्लम से पूरी तरह रिकवर हो चुकी है. हम असुविधा के लिए माफी चाहते हैं और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद करते हैं. हालांकि, कंपनी ने इस बड़े आउटेज का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया.
शुक्रवार शाम से हुआ ग्लोबल आउटेज
7 फरवरी 2025, शुक्रवार को शुरू हुए इस ग्लोबल आउटेज के बाद से यूज़र्स को प्लेस्टेशन में साइन-इन करने, ऑनलाइन गेम खेलने या इसके ऑनलाइन स्टोर तक पहुंचने में दिक्कत आ रही थी. यूज़र्स किसी भी सुविधा का एक्सेस नहीं ले पा रहे थे. हालांकि, शनिवार की शाम तक कंपनी ने प्लेस्टेशन नेटवर्क की सर्विस को दोबारा शुरू कर दिया था और फिर रविवार को 5 दिन की अतिरिक्त सर्विस देने का ऐलान किया.
सेफ मोड का इस्तेमाल कैसे करें? (How to start PS5/PS4 console in Safe Mode)
हालांकि, फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स कह रहे थे कि वो प्लेस्टेशन सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. उसके बाद PlayStation ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि, अगर आपको गेम शुरू करने या खेलने में दिक्कत आ रही है तो आप अपने PS5 या PS4 कंसोल को सेफ मोड में करें और रिस्टार्ट करके गेम खेलने की कोशिश करें. कंपनी ने एक पोस्टर के जरिए सेफ मोड में प्लेस्टेशन शुरू करने का तरीका बताया, जिनके स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं:
Are you seeing interrupted gameplay or issues launching your games?
— Ask PlayStation (@AskPlayStation) February 9, 2025
Try starting your PS5/PS4 console in safe mode and restarting or rebuilding your console database!
⚙️How to use Safe Modehttps://t.co/SkECIYCii0 pic.twitter.com/cTsORrMD8d
स्टेप 1: पॉवर बटन को तीन सेकंड तक होल्ड करके अपने कंसोल को टर्न-ऑफ यानी बंद करें.
स्टेप 2: उसके बाद फिर से पॉवर बटन को दबाएं और तब तक होल्ड करें, जब तक दो बार बीप की आवाज़ ना आए.
स्टेप 3: अब कंट्रोलर को USB Cable से कनेक्ट करें और PS बटन को दबाएं.
कंपनी के मुताबिक, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप सेफ मोड में अपने कंसोल को यूज़ कर सकते हैं और उसके बाद गेम खेलने में आ रही दिक्कत खत्म हो सकती है.
ये भी पढ़ें: