ETV Bharat / technology

PS5/PS4 के प्लस मेंबर्स को मिलेगी 5 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस, ग्लोबल आउटेज के बाद Sony ने किया ऐलान - PLAYSTATION GLOBAL OUTAGE

प्लेस्टेशन नेटवर्क पूरी दुनिया में कई घंटों के लिए बाधित हो गया था. अब कंपनी प्लस मेंबर्स को 5 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस देगी.

PlayStation Network
प्लेस्टेशन प्लस यूज़र्स को मिलेगी 5 दिनों की एक्सट्रा सर्विस (फोटो - X/@AskPlayStation)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 10, 2025, 11:53 AM IST

हैदराबाद: अगर आप सोनी प्लेस्टेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ख़बर आपके लिए काफी खास है, क्योंकि सोनी ने प्लेस्टेशनल प्लस के सभी मेंबर्स के लिए 5 दिनों तक अतिरिक्त सर्विस देने का ऐलान किया है. दरअसल, प्लेस्टेशन पर गेम खेलने वाले पूरे विश्व से गेमर्स को बीते शुक्रवार की शाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण प्लेस्टेशन PS4 और PS5 में आया ग्लोबल आउटेज है.

5 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस

इसकी वजह से पूरी दुनिया के हजारों-लाखों यूज़र्स कई घंटों तक परेशान रहे. रविवार को सोनी ने ग्लोबल आउटेज के खत्म होने का ऐलान करते हुए कहा घोषणा की कि, शुक्रवार और शनिवार को करीब 18 घंटे तक ग्लोबल नेटवर्क में हुई गड़बड़ी के कारण PlayStation Network (PSN) बाधित हो गया था, इसलिए प्लेस्टेशन प्लस के मेंबर्स को ऑटोमैटिकली 5 दिनों की एक्सट्रा सर्विस मिलेगी.

सोनी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराान नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट करके जानकारी दी कि, नेटवर्क सर्विस एक ऑपरेशनल प्रॉब्लम से पूरी तरह रिकवर हो चुकी है. हम असुविधा के लिए माफी चाहते हैं और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद करते हैं. हालांकि, कंपनी ने इस बड़े आउटेज का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया.

शुक्रवार शाम से हुआ ग्लोबल आउटेज

7 फरवरी 2025, शुक्रवार को शुरू हुए इस ग्लोबल आउटेज के बाद से यूज़र्स को प्लेस्टेशन में साइन-इन करने, ऑनलाइन गेम खेलने या इसके ऑनलाइन स्टोर तक पहुंचने में दिक्कत आ रही थी. यूज़र्स किसी भी सुविधा का एक्सेस नहीं ले पा रहे थे. हालांकि, शनिवार की शाम तक कंपनी ने प्लेस्टेशन नेटवर्क की सर्विस को दोबारा शुरू कर दिया था और फिर रविवार को 5 दिन की अतिरिक्त सर्विस देने का ऐलान किया.

सेफ मोड का इस्तेमाल कैसे करें? (How to start PS5/PS4 console in Safe Mode)

हालांकि, फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स कह रहे थे कि वो प्लेस्टेशन सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. उसके बाद PlayStation ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि, अगर आपको गेम शुरू करने या खेलने में दिक्कत आ रही है तो आप अपने PS5 या PS4 कंसोल को सेफ मोड में करें और रिस्टार्ट करके गेम खेलने की कोशिश करें. कंपनी ने एक पोस्टर के जरिए सेफ मोड में प्लेस्टेशन शुरू करने का तरीका बताया, जिनके स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं:

स्टेप 1: पॉवर बटन को तीन सेकंड तक होल्ड करके अपने कंसोल को टर्न-ऑफ यानी बंद करें.

स्टेप 2: उसके बाद फिर से पॉवर बटन को दबाएं और तब तक होल्ड करें, जब तक दो बार बीप की आवाज़ ना आए.

स्टेप 3: अब कंट्रोलर को USB Cable से कनेक्ट करें और PS बटन को दबाएं.

कंपनी के मुताबिक, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप सेफ मोड में अपने कंसोल को यूज़ कर सकते हैं और उसके बाद गेम खेलने में आ रही दिक्कत खत्म हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: अगर आप सोनी प्लेस्टेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ख़बर आपके लिए काफी खास है, क्योंकि सोनी ने प्लेस्टेशनल प्लस के सभी मेंबर्स के लिए 5 दिनों तक अतिरिक्त सर्विस देने का ऐलान किया है. दरअसल, प्लेस्टेशन पर गेम खेलने वाले पूरे विश्व से गेमर्स को बीते शुक्रवार की शाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण प्लेस्टेशन PS4 और PS5 में आया ग्लोबल आउटेज है.

5 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस

इसकी वजह से पूरी दुनिया के हजारों-लाखों यूज़र्स कई घंटों तक परेशान रहे. रविवार को सोनी ने ग्लोबल आउटेज के खत्म होने का ऐलान करते हुए कहा घोषणा की कि, शुक्रवार और शनिवार को करीब 18 घंटे तक ग्लोबल नेटवर्क में हुई गड़बड़ी के कारण PlayStation Network (PSN) बाधित हो गया था, इसलिए प्लेस्टेशन प्लस के मेंबर्स को ऑटोमैटिकली 5 दिनों की एक्सट्रा सर्विस मिलेगी.

सोनी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराान नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट करके जानकारी दी कि, नेटवर्क सर्विस एक ऑपरेशनल प्रॉब्लम से पूरी तरह रिकवर हो चुकी है. हम असुविधा के लिए माफी चाहते हैं और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद करते हैं. हालांकि, कंपनी ने इस बड़े आउटेज का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया.

शुक्रवार शाम से हुआ ग्लोबल आउटेज

7 फरवरी 2025, शुक्रवार को शुरू हुए इस ग्लोबल आउटेज के बाद से यूज़र्स को प्लेस्टेशन में साइन-इन करने, ऑनलाइन गेम खेलने या इसके ऑनलाइन स्टोर तक पहुंचने में दिक्कत आ रही थी. यूज़र्स किसी भी सुविधा का एक्सेस नहीं ले पा रहे थे. हालांकि, शनिवार की शाम तक कंपनी ने प्लेस्टेशन नेटवर्क की सर्विस को दोबारा शुरू कर दिया था और फिर रविवार को 5 दिन की अतिरिक्त सर्विस देने का ऐलान किया.

सेफ मोड का इस्तेमाल कैसे करें? (How to start PS5/PS4 console in Safe Mode)

हालांकि, फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स कह रहे थे कि वो प्लेस्टेशन सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. उसके बाद PlayStation ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि, अगर आपको गेम शुरू करने या खेलने में दिक्कत आ रही है तो आप अपने PS5 या PS4 कंसोल को सेफ मोड में करें और रिस्टार्ट करके गेम खेलने की कोशिश करें. कंपनी ने एक पोस्टर के जरिए सेफ मोड में प्लेस्टेशन शुरू करने का तरीका बताया, जिनके स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं:

स्टेप 1: पॉवर बटन को तीन सेकंड तक होल्ड करके अपने कंसोल को टर्न-ऑफ यानी बंद करें.

स्टेप 2: उसके बाद फिर से पॉवर बटन को दबाएं और तब तक होल्ड करें, जब तक दो बार बीप की आवाज़ ना आए.

स्टेप 3: अब कंट्रोलर को USB Cable से कनेक्ट करें और PS बटन को दबाएं.

कंपनी के मुताबिक, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप सेफ मोड में अपने कंसोल को यूज़ कर सकते हैं और उसके बाद गेम खेलने में आ रही दिक्कत खत्म हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.