हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की हालिया फिल्म 'विदामुयार्ची' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रन कर रही हैं. फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 का आंकड़ा पार कर ली है. वही, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, अजित कुमार, तृषा कृष्णन की नई फिल्म 'विदामुयार्ची' 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन भारत में 26 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की. वहीं नार्थ अमेरिका में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनकर उभरी.
मगिज थिरुमेनी की निर्देशित फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई. तीसरे दिन फिल्म ने 13.5 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 11.70 प्रतिशत की गिरावट हुई और फिल्म ने 11.92 करोड़ रुपये ही कमा पाई. इन 4 दिनों के बाद 'विदामुयार्ची' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 61.67 करोड़ रुपये हो गया है.
In New Zealand 🇳🇿, #VidaaMuyarchi becomes #AK 's Highest Grosser in the 1st weekend itself.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 10, 2025
NZ$ 41,754 [ ₹ 21 Lakhs]
विदेशों में 'विदामुयार्ची' की धूम
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने 'विदामुयार्ची' का वीकेंड कलेक्शन साझा किया है. रमेश बाला के मुताबिक, न्यूजीलैंड में 'विदामुयार्ची' पहले ही वीकेंड में एके की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने न्यूजीलैंड में पहले वीकेंड में लगभग 21 लाख रुपये कमाए हैं. साथ सऊदी अरब में 'विदामुयार्ची' एके की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
In Saudi Arabia 🇸🇦, #VidaaMuyarchi has become #AK 's Highest grossing movie.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 10, 2025
2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी 'विदामुयार्ची'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'विदामुयार्ची' 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है और भारतीय सिनेमा की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है. लिस्ट में शामिल अन्य फिल्मों में संक्रांतिकी वस्तुनम, गेम चेंजर, स्काई फोर्स और डाकू महाराज शामिल हैं. 'विदामुयार्ची' के 21 फरवरी तक बिना किसी बाधा के चलने की उम्मीद है, क्योंकि इस बीच कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.