ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार की OMG की वजह से कैसे बदली आमिर खान की PK की कहानी, सालों बाद राजकुमार हिरानी का खुलासा - RAJKUMAR HIRANI

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म पीके की कहानी लिखते वक्त डायरेक्टर को क्या चिंता हो गई थी. यहां जानें.

Rajkumar Hirani
राजकुमार हिरानी (Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 3, 2025, 4:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 5:25 PM IST

मुंबई : फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ का बहुप्रतीक्षित पहला एपिसोड रिलीज़ हो चुका है, जिसमें भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने शिरकत की. इस बेबाक बातचीत में हिरानी ने अपनी क्रिएटिव प्रोसेस और उन चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की, जिनका सामना करते हुए उन्होंने ऐसी फिल्में बनाई हैं, जो सालों बाद भी दर्शकों को ताज़ा लगती हैं.

जब नाहटा ने उनसे फिल्मों के लिए नए और अनोखे आइडियाज बनाए रखने के दबाव के बारे में पूछा, तो हिरानी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके के सफर को याद किया. उन्होंने कहा, "हां, हमें याद है जब हमने पीके लिखी थी, तो हमें बहुत खुशी हुई कि हमने एक अनोखा आइडिया लिखा है, जो कहीं और नहीं था." हालांकि, जल्द ही यह खुशी चिंता में बदल गई, जब किसी ने उन्हें बताया कि इस फिल्म की कहानी पहले ही लिखी जा चुकी है.

हिरानी ने कहा, "किसी ने हमसे कहा कि यह फिल्म पहले से लिखी जा चुकी है, जब हमने जाकर वह देखी, तो हम हैरान रह गए।, अगर हम इसे बनाते, तो लोग कहते कि हमने इसे कॉपी किया है, इसलिए हमें चिंता होने लगी'.

इसके बाद, फिल्म की टीम इस दुविधा से जूझती रही और करीब एक महीने तक यह तय नहीं कर पाई कि आगे क्या किया जाए, लेकिन फिर, अचानक एक बड़ा आइडिया सामने आया. हिरानी ने बताया, "एक दिन अभिजात (जोशी) आए और बोले कि हम इसे ऐसे दिखाते हैं कि वह भगवान को ढूंढ रहा है और जब उसे नहीं मिलता, तो वह कोर्ट केस कर देता है, मैंने कहा, ‘यह दिलचस्प है, चलो इसे और डेवलप करते हैं."

हालांकि, इस चुनौती का सामना करने के बाद भी मुश्किलें खत्म नहीं हुईं, जब फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो रही थी, तब हिरानी और उनकी टीम को पता चला कि ओएमजी – ओह माय गॉड! नामक फिल्म भी इसी थीम पर बनी है. उन्होंने आगे कहा, "तब हमें यह आइडिया भी छोड़ना पड़ा," जिससे यह साबित होता है कि फिल्म निर्माण की रचनात्मक प्रक्रिया लगातार बदलती और विकसित होती रहती है.

ये भी पढे़ं :

आमिर खान के आदिमानव के भेष में मुंबई की सड़कों पर घूमने का सामने आया सच, आखिर कौन ये शख्स? - AAMIR KHAN

इस इंडियन कंपोजर ने जीता था पहला ग्रैमी अवार्ड, अब तक किन भारतीय संगीतकारों को मिला ये सम्मान, यहां जानें - GRAMMY AWARDS

WATCH: 'मेरी जिंदगी का सबसे कठिन..' लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सोनू निगम की हालत, वीडियो में लड़खड़ाते दिखे सिंगर - SONU NIGAM

मुंबई : फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ का बहुप्रतीक्षित पहला एपिसोड रिलीज़ हो चुका है, जिसमें भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने शिरकत की. इस बेबाक बातचीत में हिरानी ने अपनी क्रिएटिव प्रोसेस और उन चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की, जिनका सामना करते हुए उन्होंने ऐसी फिल्में बनाई हैं, जो सालों बाद भी दर्शकों को ताज़ा लगती हैं.

जब नाहटा ने उनसे फिल्मों के लिए नए और अनोखे आइडियाज बनाए रखने के दबाव के बारे में पूछा, तो हिरानी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके के सफर को याद किया. उन्होंने कहा, "हां, हमें याद है जब हमने पीके लिखी थी, तो हमें बहुत खुशी हुई कि हमने एक अनोखा आइडिया लिखा है, जो कहीं और नहीं था." हालांकि, जल्द ही यह खुशी चिंता में बदल गई, जब किसी ने उन्हें बताया कि इस फिल्म की कहानी पहले ही लिखी जा चुकी है.

हिरानी ने कहा, "किसी ने हमसे कहा कि यह फिल्म पहले से लिखी जा चुकी है, जब हमने जाकर वह देखी, तो हम हैरान रह गए।, अगर हम इसे बनाते, तो लोग कहते कि हमने इसे कॉपी किया है, इसलिए हमें चिंता होने लगी'.

इसके बाद, फिल्म की टीम इस दुविधा से जूझती रही और करीब एक महीने तक यह तय नहीं कर पाई कि आगे क्या किया जाए, लेकिन फिर, अचानक एक बड़ा आइडिया सामने आया. हिरानी ने बताया, "एक दिन अभिजात (जोशी) आए और बोले कि हम इसे ऐसे दिखाते हैं कि वह भगवान को ढूंढ रहा है और जब उसे नहीं मिलता, तो वह कोर्ट केस कर देता है, मैंने कहा, ‘यह दिलचस्प है, चलो इसे और डेवलप करते हैं."

हालांकि, इस चुनौती का सामना करने के बाद भी मुश्किलें खत्म नहीं हुईं, जब फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो रही थी, तब हिरानी और उनकी टीम को पता चला कि ओएमजी – ओह माय गॉड! नामक फिल्म भी इसी थीम पर बनी है. उन्होंने आगे कहा, "तब हमें यह आइडिया भी छोड़ना पड़ा," जिससे यह साबित होता है कि फिल्म निर्माण की रचनात्मक प्रक्रिया लगातार बदलती और विकसित होती रहती है.

ये भी पढे़ं :

आमिर खान के आदिमानव के भेष में मुंबई की सड़कों पर घूमने का सामने आया सच, आखिर कौन ये शख्स? - AAMIR KHAN

इस इंडियन कंपोजर ने जीता था पहला ग्रैमी अवार्ड, अब तक किन भारतीय संगीतकारों को मिला ये सम्मान, यहां जानें - GRAMMY AWARDS

WATCH: 'मेरी जिंदगी का सबसे कठिन..' लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सोनू निगम की हालत, वीडियो में लड़खड़ाते दिखे सिंगर - SONU NIGAM

Last Updated : Feb 3, 2025, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.