हैदराबाद: फरवरी का महीना शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में, आइए जानते हैं कि फरवरी में कितने लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं और कुल कितने दिन दफ्तरों में छुट्टियां रहने वाली हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की पूरी सूची जारी कर दी है. आरबीआई के मुताबिक, फरवरी में बैंकों में कुल 14 दिन छुट्टी रहेगी. इसमें साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार और रविवार) भी शामिल हैं. हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि बैंकों की ये छुट्टियां राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती हैं.
यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट:
- 2 फरवरी, 2025: रविवार
- 3 फरवरी, 2025: सरस्वती पूजा (अगरतला)
- 8 फरवरी, 2025: दूसरा शनिवार
- 9 फरवरी, 2025: रविवार
- 11 फरवरी, 2025: थाई पोसम (चेन्नई)
- 12 फरवरी, 2025: गुरु रविदास जयंती (शिमला)
- 15 फरवरी, 2025: लुई-नगाई-नी (इंफाल)
- 16 फरवरी, 2025: रविवार
- 19 फरवरी, 2025: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर)
- 20 फरवरी, 2025: राज्य दिवस (आइजोल, ईटानगर)
- 22 फरवरी, 2025: चौथा शनिवार
- 23 फरवरी, 2025: रविवार
- 26 फरवरी, 2025: महाशिवरात्रि (करीब पूरा भारत)
- 28 फरवरी, 2025: लोसर (गंगटोक)
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की सूची एक जैसी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, सभी राज्यों की छुट्टियों की सूची अलग-अलग होती है. RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी सूची उपलब्ध है, जिसमें राज्यों के अनुसार त्योहारों और छुट्टियों का पूरा विवरण दिया गया है.
ऑनलाइन जारी रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी। छुट्टियों के दिनों में भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से अपने सभी काम कर सकेंगे। आजकल बैंक की ज़्यादातर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए, अवकाश वाले दिनों में भी आप घर बैठे ही कई बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- देश के सबसे बड़े बैंक HDFC ने जारी किया Q3 का नतीजा, नेट प्रॉफिट बढ़ा, बाजार में दिखा असर