ETV Bharat / sports

इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद ये 2 भारतीय स्टार रणजी ट्रॉफी में मचाएंगे धमाल, जानिए कब और कहां होगा इनका मैच - RANJI TROPHY 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ियों को हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के लिए मुंबई रणजी टीम में शामिल किया गया है.

Suryakumar Yadav and Shivam Dube Play Ranji Trophy
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 3, 2025, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के लिए 18 सदस्यीय मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. यह मुकाबला हरियाणा के लालही में चौधरी बंसी लाल स्टेडियम में शुरू होगा और वहां की पिच आमतौर पर पैर्सर के लिए मददगार होती है.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति जिसमें संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पवार और विक्रांत येलिगेटी शामिल हैं, उन्होंने टीम का चयन किया, जिसकी घोषणा सोमवार को एमसीए ने की है. टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे. मुंबई ने अपने आखिरी लीग मैच में मेघालय को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और बोनस अंक अर्जित किए. जम्मू और कश्मीर बनाम बड़ौदा के दूसरे मैच का नतीजा भी उनके पक्ष में रहा था.

सूर्य और शिवम दुबे दोनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे, जिसे भारत ने 4-1 से जीता था. दोनों ने पहले रणजी ट्रॉफी नॉकआउट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी. चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी और संकटमोचक सिद्धेश लाड को भी टीम में शामिल किया है, जिन्होंने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए आखिरी लीग मैच में शतक जड़ा था.

गेंदबाजी आक्रमण की कमान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर संभालेंगे, जिन्हें लॉर्ड ठाकुर के नाम से जाना जाता है. इसमें मोहित अवस्थी, शिवम दुबे, तनुश कोटियन और शम्स मुलानी शामिल हैं. उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर आकाश आनंद और हार्दिक तमोर को टीम में शामिल किया है. संभावना है कि सूर्या और शिवम दुबे दोनों ही इस मैच में मध्यक्रम में खेलेंगे. रणजी ट्रॉफी नॉकआउट पांच दिवसीय होते हैं, जबकि लीग मैच चार दिवसीय होते हैं. मुंबई घरेलू स्तर पर कई बार प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी जीत चुकी है और रहाणे और उनकी टीम अपने खिताब को बचाने के लिए बेताब होगी.

मुंबई टीम - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.

ये खबर भी पढ़ें : मिशेल मार्श को सपनों में डरा रहा यह भारतीय बॉलर, जानिए किस वजह से उड़ी कंगारू क्रिकेटर की रातों की नीदें

नई दिल्ली: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के लिए 18 सदस्यीय मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. यह मुकाबला हरियाणा के लालही में चौधरी बंसी लाल स्टेडियम में शुरू होगा और वहां की पिच आमतौर पर पैर्सर के लिए मददगार होती है.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति जिसमें संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पवार और विक्रांत येलिगेटी शामिल हैं, उन्होंने टीम का चयन किया, जिसकी घोषणा सोमवार को एमसीए ने की है. टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे. मुंबई ने अपने आखिरी लीग मैच में मेघालय को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और बोनस अंक अर्जित किए. जम्मू और कश्मीर बनाम बड़ौदा के दूसरे मैच का नतीजा भी उनके पक्ष में रहा था.

सूर्य और शिवम दुबे दोनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे, जिसे भारत ने 4-1 से जीता था. दोनों ने पहले रणजी ट्रॉफी नॉकआउट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी. चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी और संकटमोचक सिद्धेश लाड को भी टीम में शामिल किया है, जिन्होंने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए आखिरी लीग मैच में शतक जड़ा था.

गेंदबाजी आक्रमण की कमान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर संभालेंगे, जिन्हें लॉर्ड ठाकुर के नाम से जाना जाता है. इसमें मोहित अवस्थी, शिवम दुबे, तनुश कोटियन और शम्स मुलानी शामिल हैं. उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर आकाश आनंद और हार्दिक तमोर को टीम में शामिल किया है. संभावना है कि सूर्या और शिवम दुबे दोनों ही इस मैच में मध्यक्रम में खेलेंगे. रणजी ट्रॉफी नॉकआउट पांच दिवसीय होते हैं, जबकि लीग मैच चार दिवसीय होते हैं. मुंबई घरेलू स्तर पर कई बार प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी जीत चुकी है और रहाणे और उनकी टीम अपने खिताब को बचाने के लिए बेताब होगी.

मुंबई टीम - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.

ये खबर भी पढ़ें : मिशेल मार्श को सपनों में डरा रहा यह भारतीय बॉलर, जानिए किस वजह से उड़ी कंगारू क्रिकेटर की रातों की नीदें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.