दमिश्क : सीरिया के एक उत्तरी शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को एक कार बम विस्फोट हो गया. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए.
इस बारे में स्वास्थकर्मियों ने बताया कि मनबीज शहर के बाहरी क्षेत्र में कृषि श्रमिको को लेकर जा रहे वाहन के समीप ही कार में विस्फोट हो गया. वहीं अस्पताल के कर्मचारी मोहम्मद अहमद के मुताबिक हादसे में 17 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. इसके अलावा 15 महिलाएं घायल हो गईं, इनमें से कुछ हालत गंभीर है.
हालांकि विस्फोट की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है. बता दें कि राष्ट्रपति बशर असद के दिसंबर में अपदस्थ किए जाने के बाद भी पूर्वोत्तर अलेप्पों प्रांत के मनबीज इलाके में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. यहां पर सीरियन नेशनल आर्मी के नाम से मशहूर तुर्की समर्थित गुटों का अमेरिका के समर्थित कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के साथ टकराव होने का क्रम जारी है.
सीरिया के सैन्य अभियान प्रशासन ने 29 जनवरी को हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) प्रमुख अहमद अल-शरा को राष्ट्रपति नियुक्त करने की घोषणा की. उन्हें स्थायी संविधान की पुष्टि होने तक अंतरिम विधान परिषद स्थापित करने का अधिकार दिया गया. बशर असद को हटने के बाद अल शरा देश के वास्तविक नेता हैं.
ये भी पढ़ें - टैरिफ को लेकर ट्रंप बार-बार दे रहे धमकी, यूरोपीय संघ ने दी ऐसी प्रतिक्रिया