ऊपर सोता रहा परिवार, नीचे कमरे में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - FIRE IN HOUSE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 19, 2025, 9:54 AM IST
डीडवाना कुचामन : जिले के मकराना में राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर एक राजौराबास बर्फ फैक्ट्री के पास एक मकान के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई. इस दौरान परिवार दूसरी मंजिल पर सोता रहा और उन्हें भनक तक नहीं लगी. रविवार सुबह उठने पर घटना का पता चला. मकान मालिक हरीश मोहनानी (40) ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फर्स्ट फ्लोर पर सो रहे थे. सुबह जागने पर उन्होंने देखा कि बरामदे की दीवारें काली पड़ गई थीं और हल्का धुआं फैला हुआ था. जब वे नीचे गए तो देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. आग में उनकी नई टीवीएस आईक्यूब स्कूटी, फ्रिज, इन्वर्टर सिस्टम, वाशिंग मशीन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल चुके थे. मकान में दो गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, लेकिन गनीमत रही कि सिलेंडर फटे नहीं, बल्कि काले पड़ गए. हरीश के अनुसार करीब लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.