जयपुर: नरेंद्र मोदी सरकार के इस साल के बजट में राजस्थान के पर्यटन को लेकर बड़ी उम्मीदें थी. उस लिहाज से बजट में ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन कुछ घोषणाएं हैं, जिससे राजस्थान के पर्यटन को पंख लग सकते हैं. पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक के मुताबिक यह बजट राजस्थान की उम्मीद के लिहाज से उतना प्रभावी नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इस बजट में राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा देने के विकल्प दिखाई पड़ रहे हैं. खास तौर पर 'उड़ान' योजना पयर्टन को नई ऊंचाई दे सकता है.
कौशिक ने कहा कि इस योजना में छोटे शहरों को सीधी उड़ान के जरिए देश विदेश से जोड़ेंगे, ताकि छोटे-छोटे पर्यटन स्थलों तक सैलानियों की पहुंच बढ़े और राजस्थान को भी इसका वित्तीय रूप से फायदा मिले. इस योजना के दायरे में 120 नए डेस्टिनेशंस होंगे और अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ यात्री यात्रा करेंगे. बजट घोषणा में वित्त मंत्री ने कहा कि यह योजना पहाड़ी और पूर्वोत्तर में हेलीपैड और छोटे एयरपोर्ट्स को भी सपोर्ट करेगी. इसी के साथ देश के चुनिंदा 50 पर्यटन स्थलों का राज्यों की मदद से विकास होगा, तो राजस्थान को उसका भी फायदा मिलेगा.
पर्यटन में निवेश:
- देश में शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से चैलेंज मोड माध्यम से विकसित किया जाएगा.
- प्रभावी पर्यटन स्थल प्रबंधन के लिए राज्यों को निष्पादन संबद्ध प्रोत्साहन प्रदान करना
- होमस्टे के लिए मुद्रा ऋण प्रदान करना
- निजी क्षेत्र की भागीदारी से भारत में चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दिया जाएगा
होम स्टे को ऋण और हैल्थ टूरिज्म को बढ़ावा: पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक ने कहा कि राजस्थान पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए बीते कुछ सालों में होम स्टे का प्रचलन बढ़ा है. लिहाजा मोदी सरकार के इस बजट में घोषणा के तहत होम स्टे को मुद्रा ऋण मिलने के बाद और नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे, जो राजस्थान आने वाले सैलानियों को किफायती दरों पर सुविधा मुहैया करवाएंगे. इसके अलावा राजस्थान में मेडिकल और हैल्थ टूरिज्म को लेकर भी अपार संभावनाएं हैं. खास तौर पर जयपुर के दिल्ली से नजदीक होने के कारण यहां इस दिशा में काफी काम होने की गुंजाइश है और कई नई प्रोजेक्ट्स भी आ रहे हैं. राजस्थान के लिए इस बजट में इन सभी घोषणाओं को पर्यटन कारोबार उम्मीद भरी निगाह से देख रहा है.
पर्यटन के साथ बढ़ेगा कारोबार: आर्थिक मामलों के जानकार और पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट अनूप शर्मा बताते हैं कि राजस्थान में होम स्टे का प्रचलन बीते कुछ सालों में बढ़ा है. पर्यटन के लिहाज से यह क्षेत्र आने वाले समय में प्रदेश को रफ्तार देगा. ऐसे में निर्मला सीतारमण की घोषणाओं में इसे काफी महत्वपूर्ण माना जाना चाहिए. इसके अलावा उड़ान योजना भी राजस्थान के पर्यटन को नए आयाम देगी. छोटे शहरों की हवाई कनेक्टिविटी से प्रदेश के पर्यटन को बड़े पैमाने पर फायदा होगा.