कोटा: देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) का आयोजन आईआईटी कानपुर कर रही है. परीक्षा के आयोजन में पहले कैंडिडेट्स को तीन अटेम्प्ट की छूट दी थी. बाद में वापस दो कर दिया गया. इस मामले में कुछ कैंडिडेट्स ऐसे थे, जो अपनी इंजीनियरिंग के एडमिशन को छोड़कर तीसरी अटेम्प्ट के एग्जाम की तैयारी करने लग गए थे. इन कैंडिडेट्स ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी. इसके बाद ऐसे विद्यार्थियों को छूट देने के लिए निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश पर अमल करते हुए आईआईटी कानपुर ने तीसरे अटेम्प्ट के लिए पात्र कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट की सूची जारी की है. ये सभी दस्तावेज की लिस्ट इनफॉरमेशन ब्रोशर के एनेक्सचर-6 में उपलब्ध कराई गई है. तीसरे अटेम्प्ट के लिए स्टूडेंट के जाली दस्तावेज पेश करने या दस्तावेज पर गलत सूचना दिए जाने पर ऑनलाइन आवेदन पत्र किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी होगी.
आपको बता दें कि बीते साल 5 नवंबर 2024 को जेईई एडवांस्ड 2025 की आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर के हवाले से जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के अटेम्प्ट्स की संख्या दो से बढ़ा कर तीन कर दी गई थी. इसके बाद बीटेक कैंडिडेट ने इंजीनियरिंग संस्थानों से ड्रॉप आउट ले लिया, लेकिन 18 नवंबर 2024 को जॉइंट एडमिशन बोर्ड ने यू-टर्न लेते हुए अटेम्प्ट्स की संख्या को फिर से दो कर दिया था. ऐसे में ये कैंडिडेट फंस गए थे, इन्होंने इंजीनियरिंग संस्थान भी छोड़ दिया था व तीसरा अटेम्प्ट भी अब उपलब्ध नहीं था. ऐसे में इन कैंडिडेट ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी.
ये तीन दस्तावेज करने होंगे अपलोड:
- जिस संस्थान से सीट विड्रॉल की गई है. वहां से मय मोहर और ऑफिशियल सिग्नेचर के साथ जारी सर्टिफिकेट.
- वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के स्टांप पेपर पर नोटरी द्वारा प्रमाणित किया गया विड्रोल एफिडेविट. 18 साल से अधिक उम्र के कैंडिडेट को अपने स्वयं के हस्ताक्षर से देना होगा. इससे कम उम्र के कैंडिडेट्स के पेरेंट्स को यह देना होगा.
- इंस्टिट्यूट का जारी किया गया विड्रॉल लेटर.