अलवर: शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को डंपर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर धरना दिया. प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद मृतक के परिवार व ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया. बाद में शव को एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
रामगढ़ वृत्ताधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे झारेडा दीपक (26) एक कंपनी से अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था. इस दौरान तेज गति से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया. इसके बाद आर्थिक सहायता की मांग करते हुए परिजन धरने पर बैठ गए. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस अधिकारी लोगों की लगातार समझाइश कर रहे थे. बुधवार सुबह भी जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार रश्मि शर्मा व उद्योग नगर थाना अधिकारी भूपेंद्र ने लोगों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया.
पढ़ें: धौलपुर में दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, एक अन्य घायल
उन्होंने बताया कि फिलहाल शव एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं, मृतक के परिजन इस संबंध में प्रकरण दर्ज करने के लिए उद्योग नगर थाना पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रकरण में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुरूप अनुसंधान किया जाएगा. मृतक के परिजन करण सिंह ने बताया कि मृतक दीपक के दो साल की बेटी व तीन माह का बेटा है. इससे 7 दिन पहले ही परिवार में दादा की मृत्यु हुई थी.
परिवार ने की 50 लाख की आर्थिक मदद की मांग: दुर्घटना में मृतक दीपक के परिजनों ने जिला प्रशासन व सरकार से मांग की कि उन्हें 50 लाख रुपए की सहायता राशि दिलवाई जाए. जिला प्रशासन व पुलिस ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद व प्रकरण में विधि के अनुरूप कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं डंपर मालिक ने भी मृतक के परिजनों को 3.51 लाख रुपए की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों में ग्रामीणों की ओर से धरना समाप्त किया गया.