ETV Bharat / state

उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल: दुनिया के 15 देशों के 22 से अधिक बैंड देंगे संगीतमय प्रस्तुति - UDAIPUR WORLD MUSIC FESTIVAL

उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में इस बार 15 देशों के 22 से अधिक बैंड संगीतमय प्रस्तुति देंगे.

UDAIPUR WORLD MUSIC FESTIVAL
उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2025, 5:39 PM IST

उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल होने वाला है. इस साल का फेस्टिवल राजस्थान के भूले-बिसरे वाद्य यंत्रों और परंपराओं को समर्पित है. इनका संरक्षण और प्रचार करना महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है. फेस्टिवल में भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कलाकार अपनी संगीत कला का प्रदर्शन करेंगे. यह एक वैश्विक संगीत मंच होगा, जहां विभिन्न संस्कृतियों का आदान-प्रदान होगा. झीलों के शहर उदयपुर में होने वाला यह आयोजन शहर को एक बार फिर संगीत और संस्कृति का केंद्र बना देगा.

देश-दुनिया की झलक: हिन्दुस्तान जिंक और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग से सहयोग से होने वाले इस फेस्टिवल में 15 से ज्यादा देशों के 22 से अधिक बैंड प्रस्तुति देंगे. इनमें अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी, रियूनियन आइलैण्ड आदि देश शामिल हैं. इनमें से कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का यह भारत में पहला परफॉर्मेंस होगा. दुनिया में मशहूर एक्ट्स के अलावा इस जश्न में भारतीय प्रतिभाओं का भी एक शानदार लाइनअप होगा. इनमें शान, कर्ष काले, कनिका कपूर, फरीदकोट, सुकृति-प्रकृति और वेस्टर्न घाट्स आदि शामिल हैं.

पढ़ें: उदयपुर में 7 फरवरी से शुरू होगा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल, 15 देशों के 150 कलाकार और 22 बैंड देंगे प्रस्तुतियां - WORLD MUSIC FESTIVAL

इन स्थानों पर होगा फेस्टिवल: यह फेस्टिवल शहर के तीन खूबसूरत स्थानों पर आयोजित होगा. ये कार्यक्रम दिन के बदलते पहर और मूड के अनुसार ही होगा. 8 और 9 फरवरी (सुबह 8 से 10 बजे) तक मांजी का घाट पर सिटी पैलेस, जग मंदिर और घाट के जादुई पृष्ठभूमि में मोहक प्रस्तुतियों के साथ सुबह की शुरूआत होगी. 8 और 9 फरवरी को (दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक) दोपहर का मंच फतेह सागर पाल होगा, जहां विश्व संगीत के इस सुखद मेल की पेशकश की जाएगी. सूरज ढलने के साथ ही 7 से 9 फरवरी (शाम 6 से रात 10 बजे तक) को उत्सव गांधी मैदान में परवान चढ़ेगा.

पढ़ें: म्यूजिक नाइट में फोक और पॉप का मिला संगम, एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपनी किताब पर की चर्चा - JLF 2025

कार्यक्रम में सहर के संस्थापक निदेशक संजीव भार्गव ने कहा कि वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल एक महत्वपूर्ण आयोजन बनकर उभरा है. यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों को भारत में ला रहा है और दर्शकों का परिचय ध्वनियों तथा संस्कृतियों के एक व्यापक विस्तार से करवा रहा है. इस साल के कलाकार भी उस परंपरा को जारी रखेंगे और एक अनोखा तथा यादगार अनुभव देंगे.

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि कलात्मक संवाद को बढ़ावा देने वाली और दुनिया में संगीत का आदान-प्रदान करने वाली इस पहल में सहयोग देने पर हमें गर्व है. यह फेस्टिवल सिर्फ संगीत का उत्सव नहीं है, बल्कि ऐसा मंच है, जो सांस्कृतिक सम्बंधों और सामुदायिक उत्साह को मजबूती देता है. कई जोनर्स के बेहतरीन कलाकारों एवं प्रस्तुतियों के साथ यह फेस्टिवल संगीत प्रेमियों के लिये एक शानदार अनुभव का वादा करता है.

उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल होने वाला है. इस साल का फेस्टिवल राजस्थान के भूले-बिसरे वाद्य यंत्रों और परंपराओं को समर्पित है. इनका संरक्षण और प्रचार करना महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है. फेस्टिवल में भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कलाकार अपनी संगीत कला का प्रदर्शन करेंगे. यह एक वैश्विक संगीत मंच होगा, जहां विभिन्न संस्कृतियों का आदान-प्रदान होगा. झीलों के शहर उदयपुर में होने वाला यह आयोजन शहर को एक बार फिर संगीत और संस्कृति का केंद्र बना देगा.

देश-दुनिया की झलक: हिन्दुस्तान जिंक और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग से सहयोग से होने वाले इस फेस्टिवल में 15 से ज्यादा देशों के 22 से अधिक बैंड प्रस्तुति देंगे. इनमें अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी, रियूनियन आइलैण्ड आदि देश शामिल हैं. इनमें से कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का यह भारत में पहला परफॉर्मेंस होगा. दुनिया में मशहूर एक्ट्स के अलावा इस जश्न में भारतीय प्रतिभाओं का भी एक शानदार लाइनअप होगा. इनमें शान, कर्ष काले, कनिका कपूर, फरीदकोट, सुकृति-प्रकृति और वेस्टर्न घाट्स आदि शामिल हैं.

पढ़ें: उदयपुर में 7 फरवरी से शुरू होगा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल, 15 देशों के 150 कलाकार और 22 बैंड देंगे प्रस्तुतियां - WORLD MUSIC FESTIVAL

इन स्थानों पर होगा फेस्टिवल: यह फेस्टिवल शहर के तीन खूबसूरत स्थानों पर आयोजित होगा. ये कार्यक्रम दिन के बदलते पहर और मूड के अनुसार ही होगा. 8 और 9 फरवरी (सुबह 8 से 10 बजे) तक मांजी का घाट पर सिटी पैलेस, जग मंदिर और घाट के जादुई पृष्ठभूमि में मोहक प्रस्तुतियों के साथ सुबह की शुरूआत होगी. 8 और 9 फरवरी को (दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक) दोपहर का मंच फतेह सागर पाल होगा, जहां विश्व संगीत के इस सुखद मेल की पेशकश की जाएगी. सूरज ढलने के साथ ही 7 से 9 फरवरी (शाम 6 से रात 10 बजे तक) को उत्सव गांधी मैदान में परवान चढ़ेगा.

पढ़ें: म्यूजिक नाइट में फोक और पॉप का मिला संगम, एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपनी किताब पर की चर्चा - JLF 2025

कार्यक्रम में सहर के संस्थापक निदेशक संजीव भार्गव ने कहा कि वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल एक महत्वपूर्ण आयोजन बनकर उभरा है. यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों को भारत में ला रहा है और दर्शकों का परिचय ध्वनियों तथा संस्कृतियों के एक व्यापक विस्तार से करवा रहा है. इस साल के कलाकार भी उस परंपरा को जारी रखेंगे और एक अनोखा तथा यादगार अनुभव देंगे.

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि कलात्मक संवाद को बढ़ावा देने वाली और दुनिया में संगीत का आदान-प्रदान करने वाली इस पहल में सहयोग देने पर हमें गर्व है. यह फेस्टिवल सिर्फ संगीत का उत्सव नहीं है, बल्कि ऐसा मंच है, जो सांस्कृतिक सम्बंधों और सामुदायिक उत्साह को मजबूती देता है. कई जोनर्स के बेहतरीन कलाकारों एवं प्रस्तुतियों के साथ यह फेस्टिवल संगीत प्रेमियों के लिये एक शानदार अनुभव का वादा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.