ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठिठुरन, कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल - JAMMU KASHMIR WEATHER

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई. हालांकि धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी महसूस की जाने लगी है.

Kashmir valley
जम्मू-कश्मीर बर्फबारी (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2025, 1:18 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते मौसम में अचानक बदलाव आया. मौसम विभाग अनुसार जम्मू- कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्दी का अहसास जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज कई शहर में आंशिक रूप से दोपहर, शाम या रात तक सामान्यतः बादल छाए रहेंगे.

केंद्र शासित प्रदेश के डोडा जिले के भलेसा के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई. इससे तापमान में काफी गिरावट आई. किसानों और बाग मालिकों के लिए यह क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे सूखे के बाद राहत की बात है.

इस बीच कश्मीर के सोनमर्ग में बर्फबारी और खराब मौसम की स्थिति के बीच सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने इलाके में बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया. इससे यातायात प्रवाह को बढ़ाया जा सकेगा. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर घाटी बर्फ की चादर से ढकी हुई है.

बर्फबारी और बर्फ की ये परतें भले ही मनमोहक और मनमोहक लगे, लेकिन इससे वहां रहने वाले लोगों की दैनिक गतिविधियों में भी बाधा आ रही है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे की संभावना जताई है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस साल 40 दिनों तक चलने वाले चिल्लई कलां के दौरान जबर्दस्त ठंड पड़ी. हालांकि इस दौरान अपेक्षाकृत मौसम शुष्क रहा. वहीं इस मौसम में बारिश की कमी रही. इससे किसानों और बागवानों के लिए चिंता का विषय बनी.

ये भी पढ़ें- 'चिल्लई कलां' समाप्त, जम्मू-कश्मीर में होने वाली है बारिश और बर्फबारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते मौसम में अचानक बदलाव आया. मौसम विभाग अनुसार जम्मू- कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्दी का अहसास जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज कई शहर में आंशिक रूप से दोपहर, शाम या रात तक सामान्यतः बादल छाए रहेंगे.

केंद्र शासित प्रदेश के डोडा जिले के भलेसा के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई. इससे तापमान में काफी गिरावट आई. किसानों और बाग मालिकों के लिए यह क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे सूखे के बाद राहत की बात है.

इस बीच कश्मीर के सोनमर्ग में बर्फबारी और खराब मौसम की स्थिति के बीच सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने इलाके में बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया. इससे यातायात प्रवाह को बढ़ाया जा सकेगा. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर घाटी बर्फ की चादर से ढकी हुई है.

बर्फबारी और बर्फ की ये परतें भले ही मनमोहक और मनमोहक लगे, लेकिन इससे वहां रहने वाले लोगों की दैनिक गतिविधियों में भी बाधा आ रही है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे की संभावना जताई है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस साल 40 दिनों तक चलने वाले चिल्लई कलां के दौरान जबर्दस्त ठंड पड़ी. हालांकि इस दौरान अपेक्षाकृत मौसम शुष्क रहा. वहीं इस मौसम में बारिश की कमी रही. इससे किसानों और बागवानों के लिए चिंता का विषय बनी.

ये भी पढ़ें- 'चिल्लई कलां' समाप्त, जम्मू-कश्मीर में होने वाली है बारिश और बर्फबारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.