जयपुर: भक्त शिरोमणि मीराबाई को लेकर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कही गई बातों को लेकर विवादों से घिरे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बैकफुट पर हैं. गुरुवार शाम को उन्होंने इस सिलसिले में एक वीडियो जारी किया. सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में मेघवाल सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करते हुए नजर आ रहे हैं.
मेघवाल ने कहा कि मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एव आस्था है. मेरे किन्ही शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति और श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मेघवाल का यह बयान वायरल होने के बाद राजपूत समाज में इस विषय पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी.
साधना के शिखर पर विराजमान भक्त शिरोमणि माँ मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एव आस्था है।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) December 26, 2024
मेरे किन्ही शब्दों से माँ मीरा के प्रति भक्ति व श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुँची है तो मैं खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी माँगता हूँ । pic.twitter.com/Mb32rBiBcA
क्षत्रिय युवक संघ ने की थी मांग : अपने बयान को लेकर विवाद के बाद राजपूत समाज के संगठन क्षत्रिय युवक संघ ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया रखी थी. क्षत्रिय युवक संघ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया गया था कि मीरा बाई पर बयान के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने बाबत केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का संघ के प्रमुख महावीर सिंह सरवड़ी के पास फोन आया था.
इतिहास और समाज की परंपराओं की पूर्ण जानकारी के बिना मीराबाई पर देवर के साथ विवाह करने का दबाव बनाने की उनकी टिप्पणी तथ्यहीन, गैरजरूरी एवं अपमानजनक है, समाज में इस बेबुनियाद एवं अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आक्रोश है। इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।#ShriKYS
— श्री क्षत्रिय युवक संघ (@shri_kys) December 26, 2024
2/2
इस बातचीत में महावीर सिंह ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल को स्पष्ट कर दिया है कि पृष्ठभूमि चाहे जो भी रही हो, इतिहास और समाज की परंपराओं की पूर्ण जानकारी के बिना मीराबाई पर देवर के साथ विवाह करने का दबाव बनाने की उनकी टिप्पणी तथ्यहीन, गैरजरूरी और अपमानजनक है. क्षत्रिय युवक संघ ने यह भी कहा कि समाज में इस बेबुनियाद और अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आक्रोश है. इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. गुरुवार शाम को हुई इस पोस्ट के थोड़ी देर बाद ही केंद्रीय मंत्री ने भी सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा जारी कर दिया.