ETV Bharat / state

JOBS : चिकित्सा विभाग में 13398 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन - RSSB JOBS

कर्मचारी चयन बोर्ड ने चिकित्सा विभाग में बंपर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से कर सकते हैं.

चिकित्सा विभाग में भर्ती
चिकित्सा विभाग में भर्ती (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2025, 10:56 AM IST

जयपुर : चिकित्सा विभाग NHM और राजमेश के पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने 13398 पदों पर की विज्ञाप्ति जारी की है. इसके लिए 18 फरवरी से 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा 2 जून से 13 जून तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड की ओर से संविदा आधारित यह भर्तियां होंगी. यह सभी भर्तियां कुल 29 प्रकार के पदों के लिए होंगी. इनमें 12678 पद नॉन टीएसपी और 720 पद टीएस के हैं. इनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 22 प्रकार के पदों पर कुल 8256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के 7 प्रकार के पदों पर कुल 5142 पदों पर भर्तियां होंगी. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बात बोर्ड तय करेगा कि परीक्षा सीबीटी या ऑफलाइन मॉड पर होगी.

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने एक्स पर जानकारी दी है कि पशुधन सहायक भर्ती के लिए 31 जनवरी और चिकित्सा विभाग की भर्तियों के लिए आवेदन 18 फरवरी से प्रारंभ होंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अयोग्य होने पर फॉर्म भरने का जोखिम नहीं उठाएं. योग्यता को ध्यानपूर्वक भरें. फर्जी डिग्री, फर्जी खेल प्रमाण पत्र, फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के चक्कर में नहीं फंसे.

पढ़ें. अब कुर्ता पजामा पहनकर ही दे सकेंगे एग्जाम! कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्रेस कोड में किया बदलाव

पशुधन सहायक भर्ती के लिए आवेदन कल से : चयन बोर्ड की ओर से पशुधन सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से प्रारंभ होगी, इसकी अंतिम तिथि 1 मार्च है. बोर्ड ने दिसंबर में इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था, तब इसमें 2041 पद थे. अब इसमें 499 पदों की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब भर्ती में पदों की संख्या बढ़कर 2540 हो जाएगी. बोर्ड पद बढ़ाकर जल्दी ही संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 जून को किया जाएगा.

राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन किस पद की कितनी भर्तियां :

  1. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी : 2634 पद
  2. संविदा नर्स : 1941 पद
  3. खंड कार्यक्रम अधिकारी : 53
  4. डेटा एंट्री ऑपरेटर : 177
  5. कार्यक्रम सहायक/कनिष्ठ सहायक : 146
  6. लेखा सहायक : 272
  7. फार्मा सहायक : 499
  8. सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक : 565
  9. सामाजिक कार्यकर्ता : 72
  10. अस्पताल प्रशासक : 44
  11. मेडिकल लैब टेक्नीशियन : 414
  12. कंपाउंडर आयुर्वेद : 261
  13. पब्लिक हेल्थ केयर नर्स : 102
  14. रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता : 633
  15. नर्सिंग प्रशिक्षक : 56
  16. ऑडियोलॉजिस्ट : 42
  17. साइकेट्रिक केयर नर्स : 49
  18. फिजियोथेरेपिस्ट सहायक : 58
  19. वरिष्ठ काउंसलर : 40
  20. बायो मेडिकल इंजीनियर : 35
  21. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता : 159
  22. नर्सिंग इंजार्च : 4
  23. कुल पद : 8256

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी की भर्तियां

  1. नर्स ग्रेड द्वितीय : 4466
  2. लैब टेक्नीशियन : 321
  3. मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता : 60
  4. नर्सिंग ट्यूटर : 240
  5. ऑडियोलॉजिस्ट या स्पीच थेरेपिस्ट : 28
  6. बायोमेडिकल इंजीनियर : 13
  7. फिजियोथेरेपिस्ट : 14
  8. कुल पद : 5142

जयपुर : चिकित्सा विभाग NHM और राजमेश के पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने 13398 पदों पर की विज्ञाप्ति जारी की है. इसके लिए 18 फरवरी से 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा 2 जून से 13 जून तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड की ओर से संविदा आधारित यह भर्तियां होंगी. यह सभी भर्तियां कुल 29 प्रकार के पदों के लिए होंगी. इनमें 12678 पद नॉन टीएसपी और 720 पद टीएस के हैं. इनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 22 प्रकार के पदों पर कुल 8256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के 7 प्रकार के पदों पर कुल 5142 पदों पर भर्तियां होंगी. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बात बोर्ड तय करेगा कि परीक्षा सीबीटी या ऑफलाइन मॉड पर होगी.

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने एक्स पर जानकारी दी है कि पशुधन सहायक भर्ती के लिए 31 जनवरी और चिकित्सा विभाग की भर्तियों के लिए आवेदन 18 फरवरी से प्रारंभ होंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अयोग्य होने पर फॉर्म भरने का जोखिम नहीं उठाएं. योग्यता को ध्यानपूर्वक भरें. फर्जी डिग्री, फर्जी खेल प्रमाण पत्र, फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के चक्कर में नहीं फंसे.

पढ़ें. अब कुर्ता पजामा पहनकर ही दे सकेंगे एग्जाम! कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्रेस कोड में किया बदलाव

पशुधन सहायक भर्ती के लिए आवेदन कल से : चयन बोर्ड की ओर से पशुधन सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से प्रारंभ होगी, इसकी अंतिम तिथि 1 मार्च है. बोर्ड ने दिसंबर में इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था, तब इसमें 2041 पद थे. अब इसमें 499 पदों की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब भर्ती में पदों की संख्या बढ़कर 2540 हो जाएगी. बोर्ड पद बढ़ाकर जल्दी ही संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 जून को किया जाएगा.

राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन किस पद की कितनी भर्तियां :

  1. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी : 2634 पद
  2. संविदा नर्स : 1941 पद
  3. खंड कार्यक्रम अधिकारी : 53
  4. डेटा एंट्री ऑपरेटर : 177
  5. कार्यक्रम सहायक/कनिष्ठ सहायक : 146
  6. लेखा सहायक : 272
  7. फार्मा सहायक : 499
  8. सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक : 565
  9. सामाजिक कार्यकर्ता : 72
  10. अस्पताल प्रशासक : 44
  11. मेडिकल लैब टेक्नीशियन : 414
  12. कंपाउंडर आयुर्वेद : 261
  13. पब्लिक हेल्थ केयर नर्स : 102
  14. रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता : 633
  15. नर्सिंग प्रशिक्षक : 56
  16. ऑडियोलॉजिस्ट : 42
  17. साइकेट्रिक केयर नर्स : 49
  18. फिजियोथेरेपिस्ट सहायक : 58
  19. वरिष्ठ काउंसलर : 40
  20. बायो मेडिकल इंजीनियर : 35
  21. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता : 159
  22. नर्सिंग इंजार्च : 4
  23. कुल पद : 8256

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी की भर्तियां

  1. नर्स ग्रेड द्वितीय : 4466
  2. लैब टेक्नीशियन : 321
  3. मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता : 60
  4. नर्सिंग ट्यूटर : 240
  5. ऑडियोलॉजिस्ट या स्पीच थेरेपिस्ट : 28
  6. बायोमेडिकल इंजीनियर : 13
  7. फिजियोथेरेपिस्ट : 14
  8. कुल पद : 5142
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.