श्याम मंदिर प्रांगण में कीर्तन का आयोजन, गौशाला का हुआ उद्घाटन - BABA SHYAM KIRTAN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : 4 hours ago
उदयपुर : उदयपुर में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से तुलसीदास सराय डबोक रोड पर निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर प्रांगण के कवर्ड हाल में बाबा श्याम कीर्तन किया गया. इस दौरान बाबा श्याम का विशेष तौर से श्रृंगार किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि इस अवसर पर सालासर धाम के निज मंदिर के जय पुजारी ने गौशाला का विधिवत पूजन अर्चना कर उद्घाटन किया गया. सालासर धाम के निज मंदिर के जय पुजारी ने श्याम मंदिर निर्माण की पूरी जानकारी ली. वहीं, गौशाला उद्घाटन के दौरान गाय को गुड़ और चारा खिलाया गया. पुजारी ने कहा कि हमारा दायित्व और फर्ज है गौ माता की रक्षा और सेवा करना. आरती के बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद परोसा गया.