सर्दी में धूप सेकने आए मगरमच्छ को देख डरे लोग, जानें कैसे हुआ रेस्क्यू - CROCODILE TERROR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 26, 2024, 3:08 PM IST
कोटा : शहर से लगे उम्मेदगंज कहार बस्ती में 10 फीट लंबे मगरमच्छ का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. ये मगरमच्छ नहर से निकलकर उम्मेदगंज तालाब में पहुंच गया था. वहां से धूप सेकने और भोजन की तलाश में बाहर आया था, लेकिन इसी बीच स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो वो मगरमच्छ को देख डर गए. आनन-फानन में वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद वीरेंद्र सिंह हाड़ा व अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया गया और फिर उसे देवरिया रोड नगर वन क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट पर ले जाकर छोड़ दिया गया. वीरेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि मगरमच्छ का वजन करीब 100 किलो के आसपास था.