ETV Bharat / sports

क्रिकेट खेलते वक्त पूर्व रणजी खिलाड़ी की अचानक मौत, फील्डिंग करते समय अचानक गिरा मैदान में - DEATH OF FORMER CRICKETER

राजस्थान और पश्चिम बंगाल के क्रिकेटरों की अचानक मौत ने खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है.

क्रिकेट खेलते वक्त पूर्व रणजी खिलाड़ी की अचानक मौत
क्रिकेट खेलते वक्त पूर्व रणजी खिलाड़ी की अचानक मौत (Getty image)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 15 hours ago

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस जहां 26 दिसंबर से तीन बाक्सिंग डे टेस्ट मैचों का मजा ले रहे है वहीं भारत में दो क्रिकेटरों की अचानक मौत ने क्रिकेट जगत को शोक में डाल दिया है. पहली दुखद खबर राजस्थान से आई. जहां के 58 वर्षीय पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ की एक मैच के दौरान मौत हो गई.

पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ की मैच के दौरान मौत
यश गौड़ गेंदबाजी करने के बाद फील्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौड़ की अचानक मौत ने जयपुर और राजस्थान के क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है. मैच के दौरान मैदान पर मौजूद पूर्व रणजी क्रिकेटर नलिन जैन के मुताबिक, यश गौड़ स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां बताया गाया कि गौड़ की मौत हो चुकी थी.

बता दें कि 80 के दशक में राजस्थान रणजी टीम के लिए यश गौड़ को चुना गया था लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे. इतना कुछ होने के बावजूद क्रिकेट के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ और वो स्थानीय क्रिकेट में हिस्सा लेते रहे और काफी मशहूर भी हुए.

बंगाल में भी एक क्रिकेटर की मौत
विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले और टीम में अहम योगदान देने वाले क्रिकेटर शुभोजित बनर्जी की अचानक मौत हो गई. बंगाल के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी शुभोजित बनर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. 2014 के विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ बंगाल के लिए डेब्यू करने वाले शुभोजित ने तीन रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे. वह फिलहाल स्थानीय क्रिकेट खेलकर नाम कमा रहे थे.

शुभोजित बनर्जी को परिजनों ने क्या कहा?
उनके परिजनों के मुताबिक, शुभोजित बनर्जी नाश्ता करने के बाद आराम कर रहे थे. कुछ घंटे बाद जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो चिंतित माता-पिता कमरे में पहुंचे और उन्हें बेहोश पाया. तुरंत डॉक्टरों को बुलाया गया. लेकिन तब तक 39 वर्षीय शुभोजित की मौत हो चुकी थी. घटना सोमवार की है और मंगलवार को इसका खुलासा हुआ. इस घटना से खेल जगत स्तब्ध है.

यह भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेट में पसरा मातम, सो रहे खिलाड़ी की नींद में ही मौत

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस जहां 26 दिसंबर से तीन बाक्सिंग डे टेस्ट मैचों का मजा ले रहे है वहीं भारत में दो क्रिकेटरों की अचानक मौत ने क्रिकेट जगत को शोक में डाल दिया है. पहली दुखद खबर राजस्थान से आई. जहां के 58 वर्षीय पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ की एक मैच के दौरान मौत हो गई.

पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ की मैच के दौरान मौत
यश गौड़ गेंदबाजी करने के बाद फील्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौड़ की अचानक मौत ने जयपुर और राजस्थान के क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है. मैच के दौरान मैदान पर मौजूद पूर्व रणजी क्रिकेटर नलिन जैन के मुताबिक, यश गौड़ स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां बताया गाया कि गौड़ की मौत हो चुकी थी.

बता दें कि 80 के दशक में राजस्थान रणजी टीम के लिए यश गौड़ को चुना गया था लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे. इतना कुछ होने के बावजूद क्रिकेट के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ और वो स्थानीय क्रिकेट में हिस्सा लेते रहे और काफी मशहूर भी हुए.

बंगाल में भी एक क्रिकेटर की मौत
विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले और टीम में अहम योगदान देने वाले क्रिकेटर शुभोजित बनर्जी की अचानक मौत हो गई. बंगाल के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी शुभोजित बनर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. 2014 के विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ बंगाल के लिए डेब्यू करने वाले शुभोजित ने तीन रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे. वह फिलहाल स्थानीय क्रिकेट खेलकर नाम कमा रहे थे.

शुभोजित बनर्जी को परिजनों ने क्या कहा?
उनके परिजनों के मुताबिक, शुभोजित बनर्जी नाश्ता करने के बाद आराम कर रहे थे. कुछ घंटे बाद जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो चिंतित माता-पिता कमरे में पहुंचे और उन्हें बेहोश पाया. तुरंत डॉक्टरों को बुलाया गया. लेकिन तब तक 39 वर्षीय शुभोजित की मौत हो चुकी थी. घटना सोमवार की है और मंगलवार को इसका खुलासा हुआ. इस घटना से खेल जगत स्तब्ध है.

यह भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेट में पसरा मातम, सो रहे खिलाड़ी की नींद में ही मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.