सड़क पर उतरे युवा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (video etv bharat bhilwara) भीलवाड़ा.हाल ही में प्रदेश सरकार ने तृतीय श्रेणी भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है. इसके बाद प्रदेश भर में युवा छात्र विरोध कर रहे हैं.युवकों ने गुरुवार को भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
युवाओं का कहना था कि इस प्रकार आरक्षण की घोषणा करने से युवा छात्रों के हितों के साथ कुठाराघात होगा. सरकार को इस फैसले को बदलना चाहिए. युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर सरकार विरोधी नारे लगाए और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.इस मौके पर कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. सब ने अपनी बाह पर काली पट्टी बांध रखी थी.
पढ़ें: सीएम बोले- सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को बराबर का अधिकार और अवसर मिलना आवश्यक
इस दौरान छात्र नेता चंद्रभान सिंह ने कहा कि सरकार ने पहले ही तृतीय श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दे रखा है.उसको 50 प्रतिशत कर दिया है. यह गलत है. यदि यह व्यवस्था लागू होती तो युवाओं का हक छिन जाएगा. इस आदेश के खिलाफ पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो युवा व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश में युवा बहुत परेशान हैं, जिन लोगों के हाथ में कलम होनी चाहिए. वह आज सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.