राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा के विरोध में सड़क पर उतरे युवा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - Youths protest in Bhilwara - YOUTHS PROTEST IN BHILWARA

राजस्थान में प्राइमरी स्तर की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाकर पचास प्रतिशत करने का विरोध पूरे प्रदेश में निरतंर जारी है. कई शहरों में युवा इस आदेश के विरोध में सड़कों पर आ चुके. इसी क्रम में गुरुवार को भीलवाड़ा में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Youths protest in Bhilwara
महिला आरक्षण 50 प्रतिशत करने के खिलाफ युवकों का प्रदर्शन (photo etv bharat bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 4:43 PM IST

सड़क पर उतरे युवा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (video etv bharat bhilwara)

भीलवाड़ा.हाल ही में प्रदेश सरकार ने तृतीय श्रेणी भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है. इसके बाद प्रदेश भर में युवा छात्र विरोध कर रहे हैं.युवकों ने गुरुवार को भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

युवाओं का कहना था कि इस प्रकार आरक्षण की घोषणा करने से युवा छात्रों के ​हितों के साथ कुठाराघात होगा. सरकार को इस फैसले को बदलना चाहिए. युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर सरकार विरोधी नारे लगाए और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.इस मौके पर कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. सब ने अपनी बाह पर काली पट्टी बांध रखी थी.

पढ़ें: सीएम बोले- सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को बराबर का अधिकार और अवसर मिलना आवश्यक

इस दौरान छात्र नेता चंद्रभान सिंह ने कहा कि सरकार ने पहले ही तृतीय श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दे रखा है.उसको 50 प्रतिशत कर दिया है. यह गलत है. यदि यह व्यवस्था लागू होती तो युवाओं का हक छिन जाएगा. इस आदेश के खिलाफ पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो युवा व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश में युवा बहुत परेशान हैं, जिन लोगों के हाथ में कलम होनी चाहिए. वह आज सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details