ETV Bharat / state

भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 140 बीघा जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त - DHOLPUR ADMINISTRATION ACTION

धौलपुर जिले के मनिया में प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

FREED 140 BIGHAS OF LAND,  ACTION AGAINST LAND MAFIA
140 बीघा जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त. (ETV Bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 6:20 PM IST

धौलपुरः मनिया तहसील प्रशासन ने मंगलवार को तहसीलदार देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में विचोला गांव में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रशासन ने 140 बीघा चरागाह भूमि को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है. आरोपी लंबे समय से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर फसल कर रहे थे.

तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया राज्य सरकार के निर्देश में एवं धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के सुपरविजन में सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया जिला प्रशासन को शिकायत मिली कि मनिया तहसील क्षेत्र में बिचोला गांव में करीब 140 बीघा चरागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने लंबे समय से अतिक्रमण कर लिया है. भू माफिया सरकारी जमीन पर गेहूं, सरसों एवं आलू की फसल की खेती कर रहे हैं.

पढ़ेंः भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई सौ बीघा चरागाह भूमि को कराया मुक्त

शिकायत के आधार पर छानबीन की गई. उन्होंने बताया संबंधित हल्का पटवारी एवं गिरदावर ने बिचोला गांव में चारागाह भूमि को चिह्नित किया. इसके बाद मंगलवार को पुलिस बल को साथ लेकर भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बिचोला गांव पहुंचकर 140 बीघा चरागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर एवं ट्रैक्टर चलाकर मुक्त कराया है. तहसीलदार ने बताया भूमाफियाओं की ओर से सरसों, गेहूं एवं आलू की खेती की जा रही थी. फसल को मशीनरी से खुर्दबुर्द करा दिया है. सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. जमीन की निगरानी रखने के लिए स्थानीय पंचायत एवं संबंधित हल्का पटवारी एवं गिरदावर को निर्देश दिए हैं. तहसीलदार तिवारी ने बताया इलाके में राजस्व विभाग का भू माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

धौलपुरः मनिया तहसील प्रशासन ने मंगलवार को तहसीलदार देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में विचोला गांव में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रशासन ने 140 बीघा चरागाह भूमि को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है. आरोपी लंबे समय से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर फसल कर रहे थे.

तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया राज्य सरकार के निर्देश में एवं धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के सुपरविजन में सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया जिला प्रशासन को शिकायत मिली कि मनिया तहसील क्षेत्र में बिचोला गांव में करीब 140 बीघा चरागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने लंबे समय से अतिक्रमण कर लिया है. भू माफिया सरकारी जमीन पर गेहूं, सरसों एवं आलू की फसल की खेती कर रहे हैं.

पढ़ेंः भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई सौ बीघा चरागाह भूमि को कराया मुक्त

शिकायत के आधार पर छानबीन की गई. उन्होंने बताया संबंधित हल्का पटवारी एवं गिरदावर ने बिचोला गांव में चारागाह भूमि को चिह्नित किया. इसके बाद मंगलवार को पुलिस बल को साथ लेकर भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बिचोला गांव पहुंचकर 140 बीघा चरागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर एवं ट्रैक्टर चलाकर मुक्त कराया है. तहसीलदार ने बताया भूमाफियाओं की ओर से सरसों, गेहूं एवं आलू की खेती की जा रही थी. फसल को मशीनरी से खुर्दबुर्द करा दिया है. सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. जमीन की निगरानी रखने के लिए स्थानीय पंचायत एवं संबंधित हल्का पटवारी एवं गिरदावर को निर्देश दिए हैं. तहसीलदार तिवारी ने बताया इलाके में राजस्व विभाग का भू माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.