मुंबई: सलमान खान बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए तो एक्साइटेड रहते ही हैं साथ ही वे सलमान की पर्सनल लाइफ के बारे में भी दिलचस्पी लेते हैं. सलमान खान का कई एक्ट्रेस और मॉडल के साथ नाम जुड़ा लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हो पाई है. इंडस्ट्री में और फैंस के बीच यह टॉपिक हमेशा आए दिन सुर्खियां बटोरता रहता है. फैंस इसी कश्मकश में रहते हैं कि सलमान खान कब शादी करेंगे. अब इसका जवाब उनके पिता सलीम खान ने दे दिया है. आइए जानते हैं सलीम खान ने समान की शादी ना होने की क्या वजह बताई.
क्यों नहीं हो रही सलमान खान की शादी
सोशल मीडिया पर सलीम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे सलमान खान की शादी को लेकर सवाल किया गया. इस पर सलीम खान ने जवाब दिया, 'सलमान का पता नहीं क्या है... सलमान की एक तो इस वजह से शादी नहीं होती है कि थोड़ा सा सलमान की सोच अलग है. जो एक कारण है कि उन्होंने शादी नहीं की है'.
घरेलू पत्नी चाहते हैं सलमान खान
इसके बाद उन्होंने बताया कि सलमान जब किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में आते हैं, तो वे उस महिला में अपनी मां के गुण तलाशने लगते हैं. सलीम खान ने कहा कि सलमान का यह उम्मीद करना गलत है कि एक करियर ओरिएंटेड महिला अपनी इच्छाओं को छोड़कर सिर्फ घर के कामों में ही ध्यान लगाए. जब दोनों के बीच कमिटमेंट हो जाता है तो वो उसे कन्वर्ट करने की कोशिश करता है, उसमें अपनी मां ढूंढता है. अब वो तो पॉसिबल नहीं है. सलीम ने कहा कि एक करियर ओरिएंटेड महिला बच्चों को स्कूल ले जाने, घर का काम करने जैसी एक्टिविटीज नहीं कर सकती है.
सलीम खान की यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसको देखकर फैंस चौंक गए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर है जो मार्च 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं.