नई दिल्ली/नोएडाः एयर इंडिया के क्रू मेंबर व दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की सेक्टर-104 में दिनदहाड़े हुई गोली मार कर हत्या के मामले में नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीसरे शूटर सिकंदर को आज गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दो शूटर को पहले ही गिरफ्तार किया था. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके पास से तमंचा, बाइक बरामद की गई है.
मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगी: नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम गुरुवार को शशि चौक कट पर चेकिंग कर रही थी. तभी बगैर नंबर प्लेट लगी बाइक सवार एक संदिग्ध को पुलिस ने रूकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, तब उसके पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान सीतापुर के बरगांवा निवासी सिकंदर उर्फ सतेन्द्र के रूप में हुई है. वर्तमान में वह प्रहलादपुर दिल्ली में रहता है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि 19 जनवरी 2024 को सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में शामिल था. इस घटना में तीन शूट शामिल थे. इनमें तीसरा शूटर सिकंदर था और करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था. इसमें शामिल दो शूटरों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-39 पुलिस व वांछित शूटर अभियुक्त (₹25000/- का इनामी) के मध्य हुई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर मे लगी गोली घायल/गिरफ्तार।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 23, 2025
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।
बाइट ~ @ADCPNoida https://t.co/kSSCGZasnV pic.twitter.com/2em2Y5EM6h
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला कि दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू वर्ष 2019 से मकोका में मण्डोली जेल में है. इसके गैंग में सिकंदर शामिल था. पिछले एक वर्ष के दौरान सिकंदर कई शहरों में फरारी काटी थी.
थाना साइबर क्राइमः- वादी को व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर संदेश भेज कर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर वादी से ₹26,11,727 की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 23, 2025
बाइट ~ DCP साइबर अपराध https://t.co/23fqZ953da pic.twitter.com/V73UlCBnNz
साइबर आरोपी गिरफ्तार : एडीसीपी साइबर प्रीति यादव नें बताया कि थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर संदेश भेज कर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 26,11,727 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 4 साइबर अपराधी कुलदीप गिरी, शादाब हुसैन, साहिल और खुशी मौहम्मद को जलवायु विहार स्टेडियम रोड नोएडा से किया गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा 13 जनवरी 2025 को थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया की अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर संदेश भेज कर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर वादी से 26,11,727 रुपए की ठगी की गयी.
ये भी पढ़ें:
- क्रू मेंबर मर्डर केस में वांटेड कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री गिरफ्तार, 25 हजार का घोषित था ईनाम
- एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या के दो आरोपी 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर,जानिए पूछताछ में आरोपियों ने उगले कौन से राज
- एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या के दो आरोपी 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर,जानिए पूछताछ में आरोपियों ने उगले कौन से राज