दौसा: प्रतिभावान बालक- बालिकाओं के चेहरों पर बुधवार को खुशी देखने को मिली. मौका था टेबलेट वितरण कार्यक्रम का. राजस्थान सरकार की ओर से दौसा में इन दिनों सत्र 2023- 24 के पात्र विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं. पहले दिन 250 विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए. तीन दिन में 616 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे.
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नवल किशोर मीना ने बताया कि टेबलेट योजना के लिए राज्य स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई थी. इसमें दौसा जिले में आठवीं कक्षा में 91%, प्रवेशिका में 79%, दसवीं बोर्ड में 86.83%, 12वीं कला में 91%, 12वीं कॉमर्स में 78% और 12वीं विज्ञान में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को टेबलेट के लिए पात्र घोषित किया गया था.
पढ़ें: टेबलेट बेस्ड टेस्ट से पेपर लीक रोकने की कवायद, मॉक टेस्ट सफल, हैकर्स नहीं कर पाए हैक
616 छात्रों को मिलेंगे टेबलेट: दौसा जिले में आठवीं के 143, दसवीं के 266 और बारहवीं के 207 छात्र हैं. ऐसे में जिले के कुल 616 स्टूडेंट्स को दौसा के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तीन दिन तक टेबलेट वितरित किए जाएंगे. टेबलेट वितरण का बुधवार को पहला दिन था. टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार की ओर से दिए गए टेबलेट पढ़ाई में काम आएंगे. अब ऑनलाइन क्लास भी ले सकेंगे और पढ़ाई के दौरान आने वाले डाउट्स को भी टेबलेट के जरिए दूर कर सकेंगे.