ETV Bharat / technology

भारत में आया 5.5G नेटवर्क पर चलने वाला फोन, मिलेगी 5जी से भी तेज इंटरनेट स्पीड - WHAT IS 5G ADVANCED NETWORK

OnePlus 13, एडवांस 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला फोन बन गया है. आइए 5.5G नेटवर्क के बारे में जानते हैं.

Oneplus 13 Launch with 5G-Advanced Network
5.5G नेटवर्क के साथ आने वाला भारत का पहला फोन बना OnePlus 13 (फोटो - OnePlus)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 8, 2025, 6:07 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 11:23 AM IST

हैदराबाद: 7 जनवरी 2025 को वनप्लस ने भारत में अपने फ्लैगशिप लाइनअप की नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें दो फोन्स शामिल हैं. इन फोन्स के नाम OnePlus 13 और OnePlus 13R है. ये स्मार्टफोन कई एडवांस फीचर्स जैसे- एआई फीचर्स, Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, नई Silicon NanoStack बैटरी आदि के साथ आता है. इन सभी के अलावा वनप्लस 13 में एक और खास फीचर है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. OnePlus 13 भारत का ऐसा पहला डिवाइस बन गया है, जो जियो के साथ कॉलेबेरेशन करके भारत में 5.5G (एडवांस 5जी) नेटवर्क की सुविधा दे रहा है.

इस फोन के लॉन्च इवेंट के दौरान वनप्लस के सीनियर ग्लोबल पीआर मैनेजर जेम्स पेटरसन ने समझाया कि, एडवांस 5.5G टेक्नोलॉजी OnePlus 13 सीरीज डिवाइसेस को एक साथ तीन अलग-अलग नेटवर्क सेल्स (जो अलग-अलग टावरों से भी हो सकते हैं) से कनेक्ट करने की सुविधा देती है. इससे कनेक्टिविटी तेजी से होती है और ओवरऑल परफॉर्मेंस में सुधार होता है.

5.5G नेटवर्क क्या है?

5.5G नेटवर्क को 5G Advanced के नाम से भी जाना जाता है. यह 5G टेक्नोलॉजी का अगला कदम है. यह 5G की तुलना में बेहतर स्पीड, कम लेटेंसी (देरी), बेहतर नेटवर्क रिलायबिलिटी (नेटवर्क की विश्वसनीयता), एक्सपेंडेड कनेक्टिविटी और इंटीग्रेटेड इंटेलीजेंस (इंटेलीजेंट सिस्टम्स) जैसी नई सुविधाएं देता है.

5.5G का कमर्शियल रोलआउट 3GPP Release 18 के साथ शुरू हुआ था, जिसे इस एडवांस टेक्नोलॉजी के पहले स्टेप के रूप में माना जाता है. Ericsson द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह पहले के रिलीज़ 15, 16 और 17 पर आधारित है और इसे रिलीज़ 21 के साथ और भी बेहतर किया जाएगा, जिसे 2028 तक पेश किया जाने की उम्मीद है. इस टेक्नोलॉजी को आसान शब्दों में समझें तो 5.5G नेटवर्क 5G नेटवर्क से भी एक कदम आगे है, जो यूज़र्स का नेटवर्क एक्सपीरियंस काफी ज्यादा अच्छा कर देगा. इस नेटवर्क के फायदे कुछ इस प्रकार हैं:

5.5G नेटवर्क या 5G एडवांस के फायदे

  • 5.5G नेटवर्क यूज़र्स को 5जी से भी तेज इंटरनेट स्पीड देता है.
  • 5.5G नेटवर्क की मदद से यूज़र्स कम समय में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • 5.5G नेटवर्क 5जी से भी बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क प्रदान करता है.
  • 5.5G नेटवर्क में स्मार्ट सॉफ्टवेयर का भी यूज़ किया जाएगा, जिसके कारण नेटवर्क पहले से ज्यादा समझदार बन जाएगा.
  • 5.5G नेटवर्क की मदद से आपके फोन में हमेशा स्ट्रॉग सिग्नल रहेगा, फिर चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों.

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 vs iQOO 13: डिजाइन से लेकर कीमत तक, विस्तार में पढ़ें दोनों फ्लैगशिप फोन्स की तुलना

हैदराबाद: 7 जनवरी 2025 को वनप्लस ने भारत में अपने फ्लैगशिप लाइनअप की नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें दो फोन्स शामिल हैं. इन फोन्स के नाम OnePlus 13 और OnePlus 13R है. ये स्मार्टफोन कई एडवांस फीचर्स जैसे- एआई फीचर्स, Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, नई Silicon NanoStack बैटरी आदि के साथ आता है. इन सभी के अलावा वनप्लस 13 में एक और खास फीचर है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. OnePlus 13 भारत का ऐसा पहला डिवाइस बन गया है, जो जियो के साथ कॉलेबेरेशन करके भारत में 5.5G (एडवांस 5जी) नेटवर्क की सुविधा दे रहा है.

इस फोन के लॉन्च इवेंट के दौरान वनप्लस के सीनियर ग्लोबल पीआर मैनेजर जेम्स पेटरसन ने समझाया कि, एडवांस 5.5G टेक्नोलॉजी OnePlus 13 सीरीज डिवाइसेस को एक साथ तीन अलग-अलग नेटवर्क सेल्स (जो अलग-अलग टावरों से भी हो सकते हैं) से कनेक्ट करने की सुविधा देती है. इससे कनेक्टिविटी तेजी से होती है और ओवरऑल परफॉर्मेंस में सुधार होता है.

5.5G नेटवर्क क्या है?

5.5G नेटवर्क को 5G Advanced के नाम से भी जाना जाता है. यह 5G टेक्नोलॉजी का अगला कदम है. यह 5G की तुलना में बेहतर स्पीड, कम लेटेंसी (देरी), बेहतर नेटवर्क रिलायबिलिटी (नेटवर्क की विश्वसनीयता), एक्सपेंडेड कनेक्टिविटी और इंटीग्रेटेड इंटेलीजेंस (इंटेलीजेंट सिस्टम्स) जैसी नई सुविधाएं देता है.

5.5G का कमर्शियल रोलआउट 3GPP Release 18 के साथ शुरू हुआ था, जिसे इस एडवांस टेक्नोलॉजी के पहले स्टेप के रूप में माना जाता है. Ericsson द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह पहले के रिलीज़ 15, 16 और 17 पर आधारित है और इसे रिलीज़ 21 के साथ और भी बेहतर किया जाएगा, जिसे 2028 तक पेश किया जाने की उम्मीद है. इस टेक्नोलॉजी को आसान शब्दों में समझें तो 5.5G नेटवर्क 5G नेटवर्क से भी एक कदम आगे है, जो यूज़र्स का नेटवर्क एक्सपीरियंस काफी ज्यादा अच्छा कर देगा. इस नेटवर्क के फायदे कुछ इस प्रकार हैं:

5.5G नेटवर्क या 5G एडवांस के फायदे

  • 5.5G नेटवर्क यूज़र्स को 5जी से भी तेज इंटरनेट स्पीड देता है.
  • 5.5G नेटवर्क की मदद से यूज़र्स कम समय में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • 5.5G नेटवर्क 5जी से भी बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क प्रदान करता है.
  • 5.5G नेटवर्क में स्मार्ट सॉफ्टवेयर का भी यूज़ किया जाएगा, जिसके कारण नेटवर्क पहले से ज्यादा समझदार बन जाएगा.
  • 5.5G नेटवर्क की मदद से आपके फोन में हमेशा स्ट्रॉग सिग्नल रहेगा, फिर चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों.

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 vs iQOO 13: डिजाइन से लेकर कीमत तक, विस्तार में पढ़ें दोनों फ्लैगशिप फोन्स की तुलना

Last Updated : Jan 9, 2025, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.