धौलपुरः कोतवाली थाना पुलिस ने थाना इलाके में अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर चार बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छोड़कर फरार हो गए थे. कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया 19 दिसंबर 2024 को सागर पाड़ा पर बजरी माफिया को रोकने के लिए जाल बिछाया था, लेकिन ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर बजरी माफिया फरार हो गया था. दूसरी कार्रवाई 2 जनवरी को शेरगढ़ किले के पास की गई थी, जिसमें दो बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर जंगल में कूद कर फरार हो गए थे. वहीं, तीसरी कार्रवाई में मोरोली मोड़ पर एक बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस के दबाव से खड़ी करके फरार हो गया था.
पढ़ेंः बजरी से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार
पुलिस ने चारों ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया था. थानाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर बजरी माफिया 26 वर्षीय रामनिवास गुर्जर, 31 वर्षीय देवेंद्र सिंह, 25 वर्षीय रामब्रज उर्फ भूरा एवं 35 वर्षीय उम्मेद सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह गुर्जर निवासी बसई डांग को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों बजरी माफियाओं से पूछताछ कर रही है.