भरतपुर: राजस्थान कुश्ती संघ ने प्रदेश के पहलवानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने अपने भरतपुर दौरे के दौरान यह महत्वपूर्ण ऐलान किया. अब गोल्ड मेडल विजेता को 1 लाख रुपए, रजत पदक विजेता को 51 हजार रुपए और कांस्य पदक विजेता को 31 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी. दत्ता ने कहा कि यह योजना पहलवानों को प्रोत्साहित करने और राजस्थान में कुश्ती के विकास को गति देने के लिए शुरू की जा रही है.
महिला पहलवानों को मिलेगा कोच: भरतपुर में महिला कुश्ती कोच की अनुपलब्धता पर दत्ता ने आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर महिला कुश्ती कोच की नियुक्ति कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ पहलवानों के लिए गद्दे, मैट और अभ्यास के स्थान जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर रहा है, ताकि खिलाड़ियों को उचित माहौल मिल सके.
पहलवानों की समस्याओं का होगा समाधान: दत्ता ने कहा कि राजस्थान में कुश्ती को और अधिक बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने पहलवानों की समस्याओं को पूरी तरह से हल करने का आश्वासन दिया और कहा कि संघ खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए निरंतर काम करता रहेगा.
राजीव दत्ता के स्वागत में नई मंडी स्थित एक निजी फार्म हाउस पर भव्य समारोह आयोजित किया गया. यहां पूर्व खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष लाखन सिंह पहलवान, व्यवसाई यश अग्रवाल, राजस्थान केसरी हाथी पहलवान, बाबू पहलवान, राधा पहलवान समेत कई नामी पहलवान और कुश्ती संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान दत्ता को साफा, माला और चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया.