ETV Bharat / entertainment

Couple Goals: हाथ में हाथ डाले यहां स्पॉट हुए रणवीर-दीपिका, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा Post Pregnancy ग्लो - RANVEER SINGH DEEPIKA PADUKONE

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Ranveer Singh-Deepika Padukone
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 24 hours ago

मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वे काफी कूल लुक में पहुंचे थे. रणवीर ने जहां अपना लुक डैड-चिक रखा, वहीं दीपिका ने स्टाइलिश और कंफर्ट को कॉम्बिनेशन को चुना. उनके लुक को देखकर कहा जा सकता है कि वे क्वीन ऑफ फैशन हैं.

दोनों हाथों में हाथ डाले चलते हुए पूरी तरह से एयरपोर्ट पर लाइमलाइट लूट रहे थे. फैंस उनके लुक की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए, सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की खूब चर्चा हो रही हैच. चाहे रेड कार्पेट इवेंट हो या कैजुअल एयरपोर्ट लुक, दीपिका और रणवीर कभी भी अपनी छाप छोड़ने में पीछे नहीं रहते. उनका ये एयरपोर्ट लुक साबित करता है कि वे बेहतरीन पावर कपल हैं. जो जहां भी जाते हैं एक ट्रेंड सेट कर देते हैं.

दीपिका को हाफ स्लीव, लॉन्ग बटन-डाउन शर्ट में देखा गया, जिस पर क्लासिक ब्लू-एंड-व्हाइट स्ट्राइप पैटर्न था. कॉलर शर्ट उन पर काफी जंच रही थी. उन्होंने इसे ब्लू वाइड-लेग पैंट के साथ पहना, जो ओवरसाइज्ड ट्रेंड को एक प्रो की तरह दिखा रहा था. इस कूल लुक में दीपिका कमाल की लग रही थीं. दीपिका ने अपनी एक्सेसरीज के लिए गोल्डन रिस्ट वॉच और एक ब्रेसलेट पहना था. उन्होंने ब्लैक ओवरसाइज्ड सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया. कूल लुक के साथ दीपिका ने अपना मेकअप मिनिमल रखा था. उन्होंने अपने बालों को एक सिग्नेचर स्लीक्ड-बैक बन में बांधा, जो एक अल्ट्रा-पॉलिश वाइब दे रहा था.

दूसरी ओर, रणवीर सिंह ने ओवर-द-टॉप आउटफिट को छोड़कर ऑल-ब्लैक कूल लुक अपनाया. उन्होंने ब्लैक क्रू-नेक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी जो उनके लुक को क्लासी टच दे रहा था. उन्होंने रोल-अप स्लीव्स वाली ब्लैक शर्ट के साथ अपने लुक को पूरा किया, जो उनके मोनोक्रोम फिट में एज का टच जोड़ रहा था. स्लीक लेकिन फंक्शनल एक्सेसरीज के साथ रणवीर ने व्हाईट शूज और ब्लैक सनग्लासेस पहने जो काफी कूल लग रहे थे.

दीपिका पादुकोण और रणवीर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के बेस्ट पैरेंट्स होने के साथ-साथ सबसे स्टाइलिश कपल क्यों हैं. पैरेंटिंग ड्यूटी को बैलेंस करने के साथ एयरपोर्ट पर शानदार दिखने तक दोनों हर जगह परफेक्ट हैं. इसी के साथ उनके अगले अपीयरेंस का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

बता दें बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वे काफी कूल लुक में पहुंचे थे. रणवीर ने जहां अपना लुक डैड-चिक रखा, वहीं दीपिका ने स्टाइलिश और कंफर्ट को कॉम्बिनेशन को चुना. उनके लुक को देखकर कहा जा सकता है कि वे क्वीन ऑफ फैशन हैं.

दोनों हाथों में हाथ डाले चलते हुए पूरी तरह से एयरपोर्ट पर लाइमलाइट लूट रहे थे. फैंस उनके लुक की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए, सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की खूब चर्चा हो रही हैच. चाहे रेड कार्पेट इवेंट हो या कैजुअल एयरपोर्ट लुक, दीपिका और रणवीर कभी भी अपनी छाप छोड़ने में पीछे नहीं रहते. उनका ये एयरपोर्ट लुक साबित करता है कि वे बेहतरीन पावर कपल हैं. जो जहां भी जाते हैं एक ट्रेंड सेट कर देते हैं.

दीपिका को हाफ स्लीव, लॉन्ग बटन-डाउन शर्ट में देखा गया, जिस पर क्लासिक ब्लू-एंड-व्हाइट स्ट्राइप पैटर्न था. कॉलर शर्ट उन पर काफी जंच रही थी. उन्होंने इसे ब्लू वाइड-लेग पैंट के साथ पहना, जो ओवरसाइज्ड ट्रेंड को एक प्रो की तरह दिखा रहा था. इस कूल लुक में दीपिका कमाल की लग रही थीं. दीपिका ने अपनी एक्सेसरीज के लिए गोल्डन रिस्ट वॉच और एक ब्रेसलेट पहना था. उन्होंने ब्लैक ओवरसाइज्ड सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया. कूल लुक के साथ दीपिका ने अपना मेकअप मिनिमल रखा था. उन्होंने अपने बालों को एक सिग्नेचर स्लीक्ड-बैक बन में बांधा, जो एक अल्ट्रा-पॉलिश वाइब दे रहा था.

दूसरी ओर, रणवीर सिंह ने ओवर-द-टॉप आउटफिट को छोड़कर ऑल-ब्लैक कूल लुक अपनाया. उन्होंने ब्लैक क्रू-नेक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी जो उनके लुक को क्लासी टच दे रहा था. उन्होंने रोल-अप स्लीव्स वाली ब्लैक शर्ट के साथ अपने लुक को पूरा किया, जो उनके मोनोक्रोम फिट में एज का टच जोड़ रहा था. स्लीक लेकिन फंक्शनल एक्सेसरीज के साथ रणवीर ने व्हाईट शूज और ब्लैक सनग्लासेस पहने जो काफी कूल लग रहे थे.

दीपिका पादुकोण और रणवीर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के बेस्ट पैरेंट्स होने के साथ-साथ सबसे स्टाइलिश कपल क्यों हैं. पैरेंटिंग ड्यूटी को बैलेंस करने के साथ एयरपोर्ट पर शानदार दिखने तक दोनों हर जगह परफेक्ट हैं. इसी के साथ उनके अगले अपीयरेंस का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

बता दें बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.