इंदौर।इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मानसिक विकलांग युवती के साथ एक युवक ने शर्मनाक हरकत की. 26 साल की विक्षिप्त युवती को युवक ने हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपी युवक जमशेद को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन के साथ थाने में जाकर शिकायत की. पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन को 15 दिन से लगातार उल्टियां हो रही हैं. जिसके चलते युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
सोनोग्राफी के दौरान प्रेग्नेंट होने का पता चला
जांच के दौरान डॉक्टर ने आशंका जताते हुए पीड़िता की सोनोग्राफी करवाई. इसी दौरान सोनोग्राफी में खुलासा हुआ कि पीड़िता गर्भवती है. इसके बाद पीड़िता से परिजनों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि पास की ही फैक्ट्री में काम करने वाला जमशेद ने उसके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. बताया कि जमशेद फैक्ट्री में काम करने के बहाने जब घर पर कोई नहीं रहता था तो आता था और छत पर ले जाकर गंदा काम करता था.
ALSO READ : |