सतना: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को सतना पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिंदुओं को कट्टर बनाने के लिए हम ऐसी पदयात्राएं और कथाएं करते रहेंगे. महाकुंभ में संगम की जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन बताने वालों पर फतवा जारी करने की बात कही. उन्होंने 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में 251 बेटियों के विवाह के लिए सभी को आमंत्रित किया. वहीं अपनी शादी के आमंत्रण के सवाल पर हंसते हुए कहा कि उसका भी आमंत्रण जल्द देंगे.
निजी आयोजन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे सतना
बागेश्वर धाम सरकार के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को निजी आयोजन पर शहर के उद्योगपति पवन अहलूवालिया के निवास पर पहुंचे. उन्होंने यहां पर मौजूद भक्तों को प्रवचन दिए. प्रवचन के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि "हम हिंदुओं को जगाने सड़कों पर लाने एवं उन्हें कट्टर हिंदू बनाने का जीवन पर्यंत प्रयास करेंगे. जैसी अभी हमने वर्तमान समय में पदयात्रा की थी. इस तरीके से हम आगे भी ऐसी पदयात्राएं करते रहेंगे."
'बाबर की तरह तोड़फोड़ ठीक नहीं'
मीडिया से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि "लोग अगर अकबर और बाबर की तरह तोड़फोड़ करके मंदिरों का निर्माण करेगा तो यह आस्था और सनातन नहीं कहलाएगा. कानून के तहत सर्वे के बाद जैसे राम मंदिर की स्थापना हुई वैसे ही अब पूरे देश भर के प्रत्येक मंदिर जो विलुप्त हो गए वहां पुनः मंदिरों की स्थापना होनी चाहिए."
- बागेश्वर बाबा से नरोत्तम मिश्रा की बंद कमरे में 40 मिनट चर्चा, सियासी गलियारों में हलचल तेज
- होटल ढाबों की जगह मंदिर से युवा कर रहा नये साल की शुरुआत, बाबा बागेश्वर ने बताई बड़ी वजह
26 फरवरी के लिए दिया सभी को आमंत्रण
इस साल बागेश्वर धाम में होने वाली बेटियों की शादी के बारे में उन्होंने बताया कि आने वाली 26 फरवरी महाशिवरात्रि के पर्व 251 बेटियों का विवाह किया जाएगा. पूरे देश भर में यह एक तीर्थ ऐसा जहां दान के पैसे से गरीब बेटियों का घर बसाया जाता है. यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पूरे देश के मंदिरों में अगर इस प्रकार से कार्य होने लगेंगे तो पूरे देश में आध्यात्म की नई क्रांति होगी. उन्होंने 26 फरवरी के लिए सभी को आमंत्रण दिया.