वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर हमास ने शनिवार रात 12 बजे तक शेष बंधकों को रिहा नहीं किया तो 'सब कुछ बर्बाद हो जाएगा'. बता दें, इन दिनों इजरायल और हमास के बीच सीजफायर चल रहा है. इस दौरान हमास इजरायल के बंधकों को रिहा कर रहा है. ट्रंप की यह चेतावनी उस समय आई है जब हमास ने इजरायल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है और वह बंधकों की रिहाई को रोक सकता है.
डॉनल्ड ट्रंप ने साफ लफ्जों में कहा है कि गाजा में बंधक बनाए गए सभी 73 लोगों को हर हाल में शनिवार तक रिहा कर दिया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमास के खात्मे का प्रस्ताव रखा जाएगा. बता दें, ट्रंप ने ओवल ऑफिस में आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग में हमास द्वारा अपने वादे पूरे न करने पर बदले की कार्रवाई के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हमास को पता चल जाएगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं. 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए 251 लोगों में से 73 अभी भी उनके कब्जे में हैं. इजरायल ने उनमें से 34 को मृत घोषित कर दिया है.
सीजफायर के मुताबिक हमास को शनिवार तक फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले में और बंधकों को रिहा करने की उम्मीद थी. ऐसा नहीं होने पर इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि हमास ने सीजफायर के नियमों का उल्लंघन किया है. इसके साथ-साथ सख्त कदम उठाने को कहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बैठक भी बुलाई है.
पढ़ें: हमास को अब सभी बंधकों को रिहा करना होगा : अमेरिकी विदेश मंत्री