अशोकनगर: रविवार को क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 'सांसद खेल प्रतियोगिता' के समापन अवसर पर अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा पहुंचे थे. जहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेता टीमों को मेडल प्रदान किए. सिंधिया ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ 'सांसद खेल महोत्सव' का आयोजन हमारे पारंपरिक एवं स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहन देने का मंच बन चुका है.'' वहीं केंद्रीय मंत्री ने चंदेरी आए फॉरेनर्स से मुलाकात कर उन्हें चंदेरी का इतिहास बताया.
विदेशियों से मिल सिंधिया ने बताया चंदेरी का इतिहास
रविवार सुबह के समय जब सिंधिया सांसद खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर चंदेरी पहुंचे, तो किला कोठी से निकलते समय उनकी मुलाकात फ्रांस से आए लोगों से हुई. जहां उन्होंने विदेशियों का हाल-चाल पूछा. विदेशियों ने कहा कि, ''हम 15 दिन से इंडिया के भ्रमण पर हैं. यहां पहुंच कर हमें बहुत अच्छा लगा.'' सिंधिया ने चंदेरी में बैजू बावरा सहित अन्य इतिहास के बारे में विदेशी फॉरेनर्स को जानकारी दी. साथ ही गाइड को चंदेरी के अन्य इतिहास दिखाने के लिए भी कहा.
अब फ्रांस के पर्यटक भी चंदेरी आने लगे हैं। pic.twitter.com/HAGMSvcZhE
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 9, 2025
12 साल बाद चंदेरी की सड़कों पर पेरिस का पत्थर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''आज सुबह जब मैं किलाकोटी से निकला, तो फ्रांस के पर्यटकों से मेरी मुलाकात हुई. मैंने उनसे कहा कि, ''यह आपका सांसद सिंधिया पेरिस गया था, यह देखने के लिए कि पेरिस की सड़कों पर कैसे पत्थर लगे हैं. ताकि वह पत्थर का स्टाइल और डिजाइन चंदेरी में लगा पाएं. चंदेरी की सारी सड़कों को इस डिजाइन से हमने बनाया है. देखो 10-12 साल बाद पेरिस ही आ गया है चंदेरी की सड़कों पर.''
हमारी चंदेरी में आपका स्वागत है 🙏 pic.twitter.com/eltopqzhiT
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 9, 2025
- अशोकनगर में क्रिकेट छोड़ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खेला गिल्ली-डंडा, खिलाड़ियों के छुड़ा दिए छक्के
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के दरबार में पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक, अधिकारियों ने लगाई दौड़
शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान भरता चंदेरी
मंत्री सिंधिया ने चंदेरी में ₹21 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए प्रतिष्ठित 'पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय' के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया तथा स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि, ''अपनी कला-संस्कृति, हस्तशिल्प एवं संगीत के लिए विख्यात चंदेरी नगर अब आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनने जा रहा है. दिसंबर 2024 में अशोकनगर केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के साथ, यह जिला भारत का पहला ऐसा जिला होगा जहां सभी 3 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय विद्यालय होंगे.''