ETV Bharat / bharat

विदिशा में डांस करते हुए अचानक मुंह के बल गिरी युवती, हुई मौत, सामने आया LIVE वीडियो - VIDISHA GIRL DIED WHILE DANCING

विदिशा में डांस करते हुए एक युवती अचानक स्टेज पर गिर गई. अचेत अवस्था में उसको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची.

VIDISHA GIRL DIED WHILE DANCING
डांस करते हुए स्टेज पर गिरी युवती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 10:40 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 2:27 PM IST

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां अपने कजिन की शादी में शामिल होने आई एक युवती डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिर गई. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई. हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली

दरअसल, इंदौर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती परिणीता जैन अपने कजिन बहन की शादी में शामिल होने विदिशा आई हुई थी. शादी शहर के एक रिसॉर्ट में थी, जहां डांस करने के लिए स्टेज लगाया गया था. परिणीता डांस करने के लिए स्टेज पर पहुंची, उसने मात्र 2 मिनट डांस किया था, तभी वो अचानक स्टेज पर गिर गई. जब कुछ देर तक कोई हरकत नहीं हुई तो परिजन युवती को अचेत अवस्था में अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों की टीम में युवती को बचाने के लिए घंटे भर कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए.

विदिशा में डांस करते वक्त लड़की को आया हार्ट अटैक (ETV Bharat)

हार्ट अटैक के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि

अस्पताल के डॉक्टर गजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि "शनिवार रात साढ़े दस बजे 25 वर्षीय युवती को उसके परिजन अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे. 8 डॉक्टरों की टीम ने युवती को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच नहीं पाई. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है."

बीते कुछ सालों से हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, अचानक बढ़ी फिजिकल एक्टिविटी लेवल, स्ट्रेस और हार्ट संबंधी छुपी समस्याएं इस तरह की घटनाओं का कारण बन सकती हैं. हालांकि, इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी.

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां अपने कजिन की शादी में शामिल होने आई एक युवती डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिर गई. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई. हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली

दरअसल, इंदौर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती परिणीता जैन अपने कजिन बहन की शादी में शामिल होने विदिशा आई हुई थी. शादी शहर के एक रिसॉर्ट में थी, जहां डांस करने के लिए स्टेज लगाया गया था. परिणीता डांस करने के लिए स्टेज पर पहुंची, उसने मात्र 2 मिनट डांस किया था, तभी वो अचानक स्टेज पर गिर गई. जब कुछ देर तक कोई हरकत नहीं हुई तो परिजन युवती को अचेत अवस्था में अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों की टीम में युवती को बचाने के लिए घंटे भर कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए.

विदिशा में डांस करते वक्त लड़की को आया हार्ट अटैक (ETV Bharat)

हार्ट अटैक के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि

अस्पताल के डॉक्टर गजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि "शनिवार रात साढ़े दस बजे 25 वर्षीय युवती को उसके परिजन अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे. 8 डॉक्टरों की टीम ने युवती को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच नहीं पाई. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है."

बीते कुछ सालों से हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, अचानक बढ़ी फिजिकल एक्टिविटी लेवल, स्ट्रेस और हार्ट संबंधी छुपी समस्याएं इस तरह की घटनाओं का कारण बन सकती हैं. हालांकि, इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी.

Last Updated : Feb 10, 2025, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.