बड़वानी: जिले के सेंधवा पुलिस ने एक बुर्का गैंग को गिरफ्तार किया है. यह गैंग कई राज्यों में आभूषणों की चोरी को अंजाम देता था. इसमें गैंग की सरगना महिला, उसकी पुत्री और उसका दामाद शामिल है. बड़वानी एसपी जगदीश डावर के निर्देश के बाद इस पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात से इस बुर्का गैंग को दबोचा है. उनके पास से चोरी के गहने और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है. देश के कई राज्यों में घूमकर आरोपी बुर्का पहनकर ज्वेलरी की दुकान से बातों-बातों में कुछ मिनटों में ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो जाती थी.
बड़वानी में जनवरी में घटना को दिया था अंजाम
सेंधवा पुलिस के अनुसार राम बाजार निवासी ज्वेलर्स आशीष सोनी ने 13 जनवरी को एक शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि उनकी दुकान में बुर्का पहने आई दो महिलाओं ने बातों-बातों में एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स गायब कर दिया. इसकी कीमत 1 लाख 65 हजार थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनकी तलाश करने लगी. अब 8 फरवरी को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![Burka gang 3 Member arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/sendhwacitypolicearrested3accusedofinterstatejeweleryburqathiefgangfromgujaratandmaharashtramanymaterialsseized_08022025194759_0802f_1739024279_474.jpg)
पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात से बुर्का गैंग को किया गिरफ्तार
सेंधवा थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि "ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना में शामिल चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम ने घटनास्थल के आसपास और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए. एक फुटेज में बुर्के में संदिग्ध महिलाएं दिखी. उनकी तलाशी के लिए महाराष्ट्र और गुजरात के करीब 350 सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. लगातार चोरों की तलाशी में लगी पुलिस को सफलता मिली और 3 चोरों को महाराष्ट्र और गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया."
- चलते ट्रक से हवा के रास्ते पार किए 30 बकरे, रतलाम पुलिस ने की दोगुनी वसूली
- क्राइम पेट्रोल देखकर आया लूट का आईडिया, फिर साड़ी पहनकर की ये वारदात
गहनों को बुर्के में छुपा लेती थी महिलाएं
गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के सभी गहने और घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया गया. बुर्का गैंग की महिलाएं बुर्का पहनकर ज्वेलरी की भीड़भाड़ वाली दुकान में जाती थी. वहां गहना देखते-देखते वो गहने को बुर्के के अंदर छिपा लेती थी. तीनों आरोपियों के ऊपर देश के कई राज्यों में चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.