कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले के कोयिलैंडी स्थित कुरुवंगड के मनकुलंगरा मंदिर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. मंदिर उत्सव के दौरान दो हाथियों के अचानक भड़क जाने से मची भगदड़ में तीन लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान लीला, अम्मकुट्टी अम्मा और राजन के रूप में हुई है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
बताया जा रहा है कि मंदिर में चल रहे उत्सव के दौरान अचानक ही हाथियों का व्यवहार अनियंत्रित हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतिशबाजी की तेज आवाज से परेशान होकर एक हाथी ने पास खड़े दूसरे हाथी पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों हाथी बेकाबू हो गए और उन्होंने भीड़ में भगदड़ मचा दी.
भगदड़ में लगभग 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी जयेश ने बताया कि स्थिति इतनी भयावह थी कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. हालांकि, महावतों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कई लोग हाथियों के पैरों तले कुचले जा चुके थे. हाथियों के उत्पात के दौरान, उन्होंने एक मंदिर की इमारत को भी नुकसान पहुंचाया, जिसके गिरने से आसपास खड़े लोगों को गंभीर चोटें आई. राजन नामक व्यक्ति की मौत इसी घटना में गंभीर चोट लगने के कारण हुई.
जांच शुरू, कलेक्टर ने मांगी रिपोर्ट
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं, जिला कलेक्टर ने घटना के संबंध में एक आपातकालीन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट अगले कदमों को निर्धारित करने और यह जांचने में मदद करेगी कि हाथियों से निपटने से संबंधित कानूनों का कोई उल्लंघन तो नहीं हुआ.
शोक में हड़ताल
घटना के शोक में, आज कोइलांडी नगर पालिका के नौ वार्डों में संयुक्त हड़ताल की घोषणा की गई है. यह हड़ताल नगर पालिका के वार्ड 17 और 18 तथा वार्ड 25 से 31 में की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जंगल में मवेशी चराने गई थी महिला, हाथी ने रौंदा, एक युवक भी मारा गया