ETV Bharat / state

खुल गया दुनिया का सबसे बड़ा जाम, श्रद्धालु लगा सकेंगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी - REWA UP BORDER TRAFFIC CLEARED

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का रीवा यूपी बॉर्डर लगा जाम अब हट गया है. श्रद्धालु अब आराम से प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं.

REWA UP BORDER TRAFFIC CLEARED
रीवा यूपी बॉर्डर लगा जाम अब हट गया है (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 11:00 PM IST

रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार की देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा के रास्ते हो कर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के जाम में फंसे होने की बारे में समीक्षा बैठक की. जिसमें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सहित रीवा जिला प्रशासन के जुड़ा था. जिला प्रशासन के ओर से सभी व्यवस्थाओं को लेकर सीएम को आश्वस्त किया गया.

प्रशासनिक टीम और खुद डिप्टी सीएम ने सीएम से चर्चा करते हुए बताया की जाम की स्थिति सामान्य है, श्रद्धालु लगातार अपने वाहनों से प्रयागराज की ओर बढ़ रहे है. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने के साथ ही उनके रुकने की और स्वास्थ्य के साथ सुरक्षा को लेकर भी बेहतर इंतजाम किए गए है. सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ और बेहतर कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है.

महाशिवरात्रि तक जारी रहेगी सभी सुविधा

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा संभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने जो व्यवस्था की थी, उससे उन्होंने संतुष्टि जताई है और अधिकारियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार यह सुविधा प्रयागराज जा रहे यात्रियों के लिए महाशिवरात्रि तक निरंतर जारी रहेगी. एमपी-यूपी बॉर्डर के चाकघाट में लगा जाम खुल चुका है. प्रयागराज महाकुंभ की ओर जा रहे यात्रियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने समुचित व्यवस्था कराई है. यात्रियों के लिए खाने पीने के साथ ही उनके ठहरने और स्वास्थ्य के लिए जगह-जगह एम्बुलेंस के व्यवस्था की गई है."

मोहन यादव ने रीवा में जाम को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक (ETV Bharat)

यात्री सुरक्षित प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं

रीवा संभाग की कमिश्नर वीएस जामोद ने कहा कि "हमें जो दिशा निर्देश मिले हैं, हम उस पर रणनीति के तहत काम करेंगे. हमारा प्रयास है कि जो भी यात्री श्रद्धालु रीवा के रास्ते होकर प्रयागराज जा रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित तरीके से प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं. रीवा संभाग में किसी भी तरह से वाहनों के रुकने की स्थिति निर्मित नहीं हो रही है. प्रयागराज में पर जब वाहनों को रोका जाता है, तब यहां पर हमारे द्वारा वाहनों को रोक दिया जाता है."

13 होल्डिंग पॉइंट बनाए गए

डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि "चाकघाट बॉर्डर पर लगा जाम खुल चुका है. जिन वाहनों को होल्डिंग एरिया पर रोक कर रखा गया था, यह सुविधा यात्रियों की सुगमता के लिए की गई थी, ताकि आगे जाकर जाम में फंसने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियां न उठानी पड़े. सेक्टर के अनुसार पुलिस की व्यवस्था की गई थी. छोटे सेक्टर पर प्रभारी डीएसपी तैनात किए गए थे. उनके साथ 2-2 इंस्पेक्टर भी तैनात किए गए थे. लगातार हर थाने की मोबाइल टीम के आलावा अतिरिक्त मोबाइल टीम तैनात की गई है. कई राज्यों के श्रद्धालु रीवा के रास्ते होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं"

रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार की देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा के रास्ते हो कर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के जाम में फंसे होने की बारे में समीक्षा बैठक की. जिसमें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सहित रीवा जिला प्रशासन के जुड़ा था. जिला प्रशासन के ओर से सभी व्यवस्थाओं को लेकर सीएम को आश्वस्त किया गया.

प्रशासनिक टीम और खुद डिप्टी सीएम ने सीएम से चर्चा करते हुए बताया की जाम की स्थिति सामान्य है, श्रद्धालु लगातार अपने वाहनों से प्रयागराज की ओर बढ़ रहे है. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने के साथ ही उनके रुकने की और स्वास्थ्य के साथ सुरक्षा को लेकर भी बेहतर इंतजाम किए गए है. सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ और बेहतर कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है.

महाशिवरात्रि तक जारी रहेगी सभी सुविधा

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा संभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने जो व्यवस्था की थी, उससे उन्होंने संतुष्टि जताई है और अधिकारियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार यह सुविधा प्रयागराज जा रहे यात्रियों के लिए महाशिवरात्रि तक निरंतर जारी रहेगी. एमपी-यूपी बॉर्डर के चाकघाट में लगा जाम खुल चुका है. प्रयागराज महाकुंभ की ओर जा रहे यात्रियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने समुचित व्यवस्था कराई है. यात्रियों के लिए खाने पीने के साथ ही उनके ठहरने और स्वास्थ्य के लिए जगह-जगह एम्बुलेंस के व्यवस्था की गई है."

मोहन यादव ने रीवा में जाम को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक (ETV Bharat)

यात्री सुरक्षित प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं

रीवा संभाग की कमिश्नर वीएस जामोद ने कहा कि "हमें जो दिशा निर्देश मिले हैं, हम उस पर रणनीति के तहत काम करेंगे. हमारा प्रयास है कि जो भी यात्री श्रद्धालु रीवा के रास्ते होकर प्रयागराज जा रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित तरीके से प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं. रीवा संभाग में किसी भी तरह से वाहनों के रुकने की स्थिति निर्मित नहीं हो रही है. प्रयागराज में पर जब वाहनों को रोका जाता है, तब यहां पर हमारे द्वारा वाहनों को रोक दिया जाता है."

13 होल्डिंग पॉइंट बनाए गए

डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि "चाकघाट बॉर्डर पर लगा जाम खुल चुका है. जिन वाहनों को होल्डिंग एरिया पर रोक कर रखा गया था, यह सुविधा यात्रियों की सुगमता के लिए की गई थी, ताकि आगे जाकर जाम में फंसने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियां न उठानी पड़े. सेक्टर के अनुसार पुलिस की व्यवस्था की गई थी. छोटे सेक्टर पर प्रभारी डीएसपी तैनात किए गए थे. उनके साथ 2-2 इंस्पेक्टर भी तैनात किए गए थे. लगातार हर थाने की मोबाइल टीम के आलावा अतिरिक्त मोबाइल टीम तैनात की गई है. कई राज्यों के श्रद्धालु रीवा के रास्ते होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.