मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 77,186.77 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 23,342.95 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल), श्रीराम प्रॉपर्टीज, ल्यूपिन, राणा शुगर, बीजीआर एनर्जी, आयशर मोटर्स, शैलेट होटल्स, एसबीएफसी फाइनेंस, सम्ही होटल्स, सीडब्ल्यूडी लिमिटेड, डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बाटा इंडस्ट्रीज, अशोका बिल्डकॉन, होंडा इंडिया, एमटीएआर टेक, अवंती फीड्स, नाइका, वोडाफोन आइडिया, एस्ट्राजेनेका फार्मा, बर्जर पेंट्स, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बजाज हेल्थकेयर, बेयर क्रॉपसाइंस, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, बिड़लासॉफ्ट के शेयर फोकस में रहेंगे.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 548 अंकों की गिरावट के साथ 77,311.80 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, ओएनजीसी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. मेटल, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, रियल्टी में 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए.