ETV Bharat / state

पुलिस की कार्रवाई के बीच में आए विधायक, एसपी ने सुनाई खरी-खरी, कह दी ये बात - ASHOKNAGAR MLA AND SP CONTROVERSY

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में वाहन के चालान काटने को लेकर एसपी और कांग्रेस विधायक हरीबाबू राय में हुई बहस.

Ashoknagar MLA and SP controversy
अशोकनगर में एसपी और कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय के बीच बहस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 7:31 PM IST

अशोकनगर: ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को वाहनों में प्रेशर हॉर्न और हूटर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटा. कार्रवाई की खबर अशोकनगर से कांग्रेस विधायक हरीबाबू राय को मिली और विधायक मौके पर पहुंच गए. इस दौरान विधायक ने ट्रैफिक पुलिस से चालान नहीं काटने की अपील की, जिसके बाद विधायक और पुलिसबल के बीच बहस होने लगी. बहस की खबर सुनकर प्रभारी एसपी (वतर्मान में डीआईजी) विनीत कुमार जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान एसपी और विधायक के बीच भी बहस हुई, जिसके बाद एसपी ने विधायक को खरी-खरी सुना दी. फिर हुआ यूं कि विधायक खुद ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करने लगे.

कार्रवाई रोकने पहुंचे थे विधायक

बुधवार को नगर बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस प्रेशर हॉर्न और गैर कानूनी तरीके से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि की गाड़ी से हूटर हटा दिया, साथ ही चालान भी काट दिया. तभी वहां पहुंचकर विधायक हरीबाबू राय ने ट्रैफिक सूबेदार अजीत सिंह लोधी से चालान न काटने की बात कही. मना करने पर विधायक और सूबेदार के बीच काफी देर तक बहस हुई, जिसके बाद सूबेदार ने विधायक को कहा कि इस मामले में एसपी से बात कीजिए.

अशोकनगर पुलिस की चालानी कार्रवाई के बीच में आए विधायक (ETV Bharat)

कार्रवाई से बचने का ये बहाना ठीक नहीं

घटना स्थल से गुजर रहे एसपी विनीत कुमार जैन भीड़ देखकर रुक गए, फिर विधायक ने एसपी से काटे गए चालान के रु कम करने को कहा. इस पर एसपी ने कहा, '' कानून के तहत कार्रवाई हो रही है और विधायक जी आप लोग ही कानून बनाते हैं. हम तो सिर्फ उसका पालन करने को कहते हैं. कानून की जानकारी न होना कार्रवाई से बचने का बहाना नहीं हो सकता.''

इसके विधायक हरीबाबू राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा, " हेलमेट लगाकर सफर कीजिए. सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करें. साथ ही जरूरी कागजात साथ लेकर चलिए. पुलिस वाले हमारे कोई दुश्मन नहीं हैं, बल्कि हमें समझाते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.