ETV Bharat / state

सतना में बहन ने भाई की हत्या की दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस की कार्रवाई में कैसे खुद फंसी - SATNA MURDER CASE

सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक बहन पर पड़ोसी के साथ मिलकर भाई की हत्या का आरोप लगा है.

Satna Sister Accused of Brother Murder
भाई की हत्या के आरोप में बहन और पड़ोसी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 9:49 PM IST

सतना: मध्य प्रदेश के सतना में एक युवती पर पड़ोसी के साथ मिलकर भाई की हत्या का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, आरोपी बहन और पड़ोस का युवक दोनों मृतक से परेशान रहते थे. इससे छुटकारा पाने के लिए दोनों ने साजिश रची, फिर पार्क में ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बहन पर हत्या का आरोप

कोलगवां थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर में 19 जनवरी को मृतक गणेश पटेल का शव बरामद हुआ. मृतक के गले में चोट के निशान थे. जिसके बाद आरोपी बहन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम में मालूम हुआ के युवक की हत्या गला घोंटकर की गई है, हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की बहन और पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया.

परिवार के सदस्य पर लगा हत्या का आरोप (ETV Bharat)

मैदान में किया हत्या

सीएसपी महेंद्र सिंह ने कहा, "मृतक गणेश शराब के नशे का आदी था, जिस कारण वह नशे में बहन के साथ बहुत गाली गलौज करता था. इससे बहन तंग आ चुकी थी. जिसके बाद उसने भाई की हत्या करने की साजिश रच डाली. जिसके लिए आरोपी बहन ने पड़ोस में रहने वाले नितिन गर्ग को बुलाया. नितिन मृतक को गणेश पटेल संतोषी माता मंदिर के पास मैदान में शराब पिलाया. जब नशे में चूर हुआ तो नितिन गर्ग फिर से गाली बकने लगा. इससे नाराज होकर नितिन ने मृतक गणेश की बहन वर्षा को मौके पर बुलाया. दोनों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया."

सीएसपी महेंद्र सिंह ने आगे कहा, " पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपी ने मृतक के शव को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करने की कोशिश की. जहां डॉक्टर ने गणेश को मृत घोषित कर दिए. फिर आरोपी बहन खुद बचने के लिए भाई की हत्या की शिकायत पुलिस में जाकर दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की बहन वर्षा पटेल और पड़ोसी नितिन गर्ग को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है."

सतना: मध्य प्रदेश के सतना में एक युवती पर पड़ोसी के साथ मिलकर भाई की हत्या का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, आरोपी बहन और पड़ोस का युवक दोनों मृतक से परेशान रहते थे. इससे छुटकारा पाने के लिए दोनों ने साजिश रची, फिर पार्क में ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बहन पर हत्या का आरोप

कोलगवां थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर में 19 जनवरी को मृतक गणेश पटेल का शव बरामद हुआ. मृतक के गले में चोट के निशान थे. जिसके बाद आरोपी बहन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम में मालूम हुआ के युवक की हत्या गला घोंटकर की गई है, हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की बहन और पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया.

परिवार के सदस्य पर लगा हत्या का आरोप (ETV Bharat)

मैदान में किया हत्या

सीएसपी महेंद्र सिंह ने कहा, "मृतक गणेश शराब के नशे का आदी था, जिस कारण वह नशे में बहन के साथ बहुत गाली गलौज करता था. इससे बहन तंग आ चुकी थी. जिसके बाद उसने भाई की हत्या करने की साजिश रच डाली. जिसके लिए आरोपी बहन ने पड़ोस में रहने वाले नितिन गर्ग को बुलाया. नितिन मृतक को गणेश पटेल संतोषी माता मंदिर के पास मैदान में शराब पिलाया. जब नशे में चूर हुआ तो नितिन गर्ग फिर से गाली बकने लगा. इससे नाराज होकर नितिन ने मृतक गणेश की बहन वर्षा को मौके पर बुलाया. दोनों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया."

सीएसपी महेंद्र सिंह ने आगे कहा, " पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपी ने मृतक के शव को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करने की कोशिश की. जहां डॉक्टर ने गणेश को मृत घोषित कर दिए. फिर आरोपी बहन खुद बचने के लिए भाई की हत्या की शिकायत पुलिस में जाकर दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की बहन वर्षा पटेल और पड़ोसी नितिन गर्ग को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.