ETV Bharat / state

ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में कई मौतें, महाकुंभ जाने वाले रास्ते पर घंटों लगा रहा जाम - SHIVPURI ROAD ACCIDENT

शिवपुरी में ट्रक ने पत्थर से भरी टैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत. फोरलेन हाईवे पर लगा लंबा जाम.

KOTA JHANSI HIGHWAY TRAFFIC JAM
शिवपुरी में लगा जाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 6:31 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 6:52 AM IST

शिवपुरी: करैरा विधानसभा क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. सुरवाया थानांतर्गत कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर स्थित अमोला घाटी पर रविवार को पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्राली का टायर बदल रहे दो सगे भाईयों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हुआ है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. महाकुंभ जाने वाले वाहनों को निकलने में कई घंटे लग गए.

ट्रॉली का पंचर बदल रहे थे दो भाई
जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ निवासी सेवाराम (उम्र 30 साल), मस्तराम गुर्जर (उम्र 28 साल) और लक्ष्मण गुर्जर (उम्र 25 साल) एक ट्रैक्टर-ट्राली में केनवाया से पत्थर की पटिया भरकर करैरा की ओर जा रहे थे. रास्ते में अमोला घाटी पर ट्रॉली का टायर पंक्चर हो गया. इस कारण ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी कर सेवाराम व मस्तराम ट्रॉली का टायर बदलने लगे.

महाकुंभ जाने वाले रास्ते पर घंटों लगा रहा जाम (ETV Bharat)

ट्रक ने ठोंका, दो भाईयों की मौत
इसी दौरान शिवपुरी की तरफ से दो ट्रक बिल्कुल बराबर से चलते हुए आए. जिस जगह ट्रॉली खड़ी हुई थी, वहां पर हल्का मोड़ होने के कारण एक ट्रक चालक को सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली नजर नहीं आई और ट्रक पीछे से ट्रॉली से जा टकराया. हादसे में सेवाराम व मस्तराम की ट्रॉली में भरे पत्थरों के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि लक्ष्मण गुर्जर को चोटें आई हैं. लक्ष्मण गुर्जर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

घंटों तक लगा रहा जाम, दोपहर में रेंगना शुरू
इस हादसे के उपरांत फोरलेन हाईवे पर एक तरफ से तो पूरी तरह जाम लग गया, जबकि दूसरी तरफ से ट्रैफिक चलता रहा. कुंभ मेले के कारण हाईवे पर बढ़ते जाम के हालातों को काबू करने के लिए प्रशासन ने बीच में से डिवाइडर तोड़ने का निर्णय लिया. इसके बाद ट्रैफिक को एक ही पट्टी से गुजारना शुरू किया. ऐसे में दोपहर बाद वाहन हाईवे पर कछुआ गति से रेंगना शुरू हुए. इधर पड़ोरा तक जाम लगने से हालात खराब हो गए. वहां से ट्रैफिक को खोड़ की तरफ डायवर्ट करना पड़ा.

सुरवाया थाना प्रभारी अरविन्द छारी का कहना है कि, ''दो ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्रॉली टकराने के चलते हाइवे की एक पट्टी पूरी तरह से जाम हो गई थी. दूसरी पट्टी से ट्रैफिक को निकाला गया. ट्रैफिक अधिक होने के चलते वाहनों को निकलने में समय लग रहा था. शाम को दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा दिया गया है.''

शिवपुरी: करैरा विधानसभा क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. सुरवाया थानांतर्गत कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर स्थित अमोला घाटी पर रविवार को पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्राली का टायर बदल रहे दो सगे भाईयों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हुआ है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. महाकुंभ जाने वाले वाहनों को निकलने में कई घंटे लग गए.

ट्रॉली का पंचर बदल रहे थे दो भाई
जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ निवासी सेवाराम (उम्र 30 साल), मस्तराम गुर्जर (उम्र 28 साल) और लक्ष्मण गुर्जर (उम्र 25 साल) एक ट्रैक्टर-ट्राली में केनवाया से पत्थर की पटिया भरकर करैरा की ओर जा रहे थे. रास्ते में अमोला घाटी पर ट्रॉली का टायर पंक्चर हो गया. इस कारण ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी कर सेवाराम व मस्तराम ट्रॉली का टायर बदलने लगे.

महाकुंभ जाने वाले रास्ते पर घंटों लगा रहा जाम (ETV Bharat)

ट्रक ने ठोंका, दो भाईयों की मौत
इसी दौरान शिवपुरी की तरफ से दो ट्रक बिल्कुल बराबर से चलते हुए आए. जिस जगह ट्रॉली खड़ी हुई थी, वहां पर हल्का मोड़ होने के कारण एक ट्रक चालक को सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली नजर नहीं आई और ट्रक पीछे से ट्रॉली से जा टकराया. हादसे में सेवाराम व मस्तराम की ट्रॉली में भरे पत्थरों के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि लक्ष्मण गुर्जर को चोटें आई हैं. लक्ष्मण गुर्जर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

घंटों तक लगा रहा जाम, दोपहर में रेंगना शुरू
इस हादसे के उपरांत फोरलेन हाईवे पर एक तरफ से तो पूरी तरह जाम लग गया, जबकि दूसरी तरफ से ट्रैफिक चलता रहा. कुंभ मेले के कारण हाईवे पर बढ़ते जाम के हालातों को काबू करने के लिए प्रशासन ने बीच में से डिवाइडर तोड़ने का निर्णय लिया. इसके बाद ट्रैफिक को एक ही पट्टी से गुजारना शुरू किया. ऐसे में दोपहर बाद वाहन हाईवे पर कछुआ गति से रेंगना शुरू हुए. इधर पड़ोरा तक जाम लगने से हालात खराब हो गए. वहां से ट्रैफिक को खोड़ की तरफ डायवर्ट करना पड़ा.

सुरवाया थाना प्रभारी अरविन्द छारी का कहना है कि, ''दो ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्रॉली टकराने के चलते हाइवे की एक पट्टी पूरी तरह से जाम हो गई थी. दूसरी पट्टी से ट्रैफिक को निकाला गया. ट्रैफिक अधिक होने के चलते वाहनों को निकलने में समय लग रहा था. शाम को दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा दिया गया है.''

Last Updated : Feb 17, 2025, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.