ETV Bharat / state

धान की खेती पर 2 हजार प्रति हेक्टेयर, गेहूं की 2600 MSP, जबलपुर में सीएम मोहन यादव की घोषणा - MOHAN YADAV IN JABALPUR

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि जो भी किसान अब धान लगाएगा उसे ₹2000 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा.

MOHAN YADAV IN JABALPUR
सीएम मोहन यादव ने जबलपुर में खोला सौगातों का पिटारा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 6:14 AM IST

Updated : Feb 20, 2025, 6:37 AM IST

जबलपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में किसानों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. सीएम ने कहा है कि धान की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर की दर से 2 हजार रु का अनुदान दिया जाएगा. वहीं गेहूं की खरीदी अब 2600 रु प्रति क्विंटल की MSP पर होगी. सीएम मोहन यादव ने इसके साथ ही दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ समझौता कर रहा है और अब छोटे किसानों से भी दूध खरीदा जाएगा.

Mohan yadav umariya gaushala bhoompi poojan
जबलपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह सभी घोषणाएं जबलपुर में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद आयोजित अत्याधुनिक गौशाला के पूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं.

छोटो किसानों को भी मिलेगा MSP का लाभ

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि कई छोटे किसान ऐसे है जिनका उत्पादन कम होता है और वह खरीदी केंद्र तक नहीं पहुंच पाते. इसलिए इन किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल पाता इसलिए इन किसानों को भी लाभ देने के लिए यह योजना बनाई जा रही है.

अगले साल 2600 से 2800 पहुंचाएंगे एमएसपी

सीएम मोहन यादव ने कहा, '' इस साल गेहूं की खरीदी ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी. सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह कहा था कि सरकार ₹2700 प्रति क्विंटल कि दर से गेहूं की खरीदी करेगी. यह वादा 5 साल में पूरा करना था लेकिन हमारी सरकार ने गेहूं के दाम अभी से ₹2600 क्विंटल कर दिए हैं, अगले साल तक हो सकता है कि यह दाम ₹2800 प्रति क्विंटल तक पहुंच जाएं.

Mohan yadav in Jabalpur
जबलपुर दौरे पर आए सीएम मोहन यादव, की कई घोषणाएं (Etv Bharat)

अत्याधुनिक गौशाला का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह सभी घोषणाएं जबलपुर में एक अत्याधुनिक गौशाला की भूमि पूजन के दौरान की. इस मौके पर मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ मध्य प्रदेश दुग्ध संघ सांची का अनुबंध करने जा रही है. इसके बाद छोटे दुग्ध उत्पादकों से भी सरकार दूध खरीदेगी. इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, विधायक नीरज सिंह समेत भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

प्रति गाय भोजन के लिए मिलेगी सब्सिडी

सीएम ने कहा कि गौशालाओं में गाय का पालन करने वाले लोगों को प्रति गाय 40 रु प्रतिदिन के हिसाब से भोजन के लिए पैसा दिया जाएगा. बड़ी गौशालाओं में 10 हजार तक गोवंश को रखने की तैयारी की जा रही है. यहां जो भी गोवंश अच्छा होगा, उसे लाचार लोगों को दिया जाएगा जिससे वह अपनी रोजी-रोटी कमा सकें. मध्य प्रदेश में 21 छोटी गौशालाएं भी बनाई जा रही हैं. राज्य सरकार का कहना है कि कोई भी गोवंश खुला नहीं रहेगा.

गौमाता हमारी संस्कृति का आधार : सीएम

सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, '' आज ग्राम उमरिया, जिला जबलपुर में पूज्य संत वृन्दों के सानिध्य में अत्याधुनिक गौशाला के भूमिपूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर फ्लाईओवर निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं दीं. गौमाता हमारी संस्कृति का आधार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की शक्ति हैं. यह गौशाला डेयरी उद्योग को बढ़ावा देकर किसानों की आय वृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

यह भी पढ़ें -

जबलपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में किसानों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. सीएम ने कहा है कि धान की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर की दर से 2 हजार रु का अनुदान दिया जाएगा. वहीं गेहूं की खरीदी अब 2600 रु प्रति क्विंटल की MSP पर होगी. सीएम मोहन यादव ने इसके साथ ही दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ समझौता कर रहा है और अब छोटे किसानों से भी दूध खरीदा जाएगा.

Mohan yadav umariya gaushala bhoompi poojan
जबलपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह सभी घोषणाएं जबलपुर में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद आयोजित अत्याधुनिक गौशाला के पूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं.

छोटो किसानों को भी मिलेगा MSP का लाभ

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि कई छोटे किसान ऐसे है जिनका उत्पादन कम होता है और वह खरीदी केंद्र तक नहीं पहुंच पाते. इसलिए इन किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल पाता इसलिए इन किसानों को भी लाभ देने के लिए यह योजना बनाई जा रही है.

अगले साल 2600 से 2800 पहुंचाएंगे एमएसपी

सीएम मोहन यादव ने कहा, '' इस साल गेहूं की खरीदी ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी. सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह कहा था कि सरकार ₹2700 प्रति क्विंटल कि दर से गेहूं की खरीदी करेगी. यह वादा 5 साल में पूरा करना था लेकिन हमारी सरकार ने गेहूं के दाम अभी से ₹2600 क्विंटल कर दिए हैं, अगले साल तक हो सकता है कि यह दाम ₹2800 प्रति क्विंटल तक पहुंच जाएं.

Mohan yadav in Jabalpur
जबलपुर दौरे पर आए सीएम मोहन यादव, की कई घोषणाएं (Etv Bharat)

अत्याधुनिक गौशाला का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह सभी घोषणाएं जबलपुर में एक अत्याधुनिक गौशाला की भूमि पूजन के दौरान की. इस मौके पर मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ मध्य प्रदेश दुग्ध संघ सांची का अनुबंध करने जा रही है. इसके बाद छोटे दुग्ध उत्पादकों से भी सरकार दूध खरीदेगी. इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, विधायक नीरज सिंह समेत भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

प्रति गाय भोजन के लिए मिलेगी सब्सिडी

सीएम ने कहा कि गौशालाओं में गाय का पालन करने वाले लोगों को प्रति गाय 40 रु प्रतिदिन के हिसाब से भोजन के लिए पैसा दिया जाएगा. बड़ी गौशालाओं में 10 हजार तक गोवंश को रखने की तैयारी की जा रही है. यहां जो भी गोवंश अच्छा होगा, उसे लाचार लोगों को दिया जाएगा जिससे वह अपनी रोजी-रोटी कमा सकें. मध्य प्रदेश में 21 छोटी गौशालाएं भी बनाई जा रही हैं. राज्य सरकार का कहना है कि कोई भी गोवंश खुला नहीं रहेगा.

गौमाता हमारी संस्कृति का आधार : सीएम

सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, '' आज ग्राम उमरिया, जिला जबलपुर में पूज्य संत वृन्दों के सानिध्य में अत्याधुनिक गौशाला के भूमिपूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर फ्लाईओवर निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं दीं. गौमाता हमारी संस्कृति का आधार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की शक्ति हैं. यह गौशाला डेयरी उद्योग को बढ़ावा देकर किसानों की आय वृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Feb 20, 2025, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.