ETV Bharat / state

तेजी से घटा ऑक्सीजन लेवल, ओंकारेश्वर घूमने आए विदेशी टूरिस्ट की अचानक मौत - FRENCH TOURIST DIED IN OMKARESHWAR

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में एक फ्रेंच टूरिस्ट की मौत हो गई. वीजा पर भारत भ्रमण करने निकले शख्स की ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत.

FRENCH TOURIST DIED IN OMKARESHWAR
पासपोर्ट-वीजा से हुई पहचान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 6:25 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 8:27 AM IST

खंडवा. फ्रेंच टूरिस्ट डेलोर्म स्टेफन अलेक्सजेंडर (50) की ओंकारेश्वर में मौत हो गई. रविवार को अचानक घबराहट होने पर उसे ओंकारेश्वर जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आइसीयू में उसने दम तोड़ दिया. टूरिस्ट वीजा पर 22 जनवरी को भारत भ्रमण पर आए डेलोर्म ने दिल्ली से वाराणसी जाकर पहले काशी भ्रमण किया था. इसके बाद वह इंदौर, उज्जैन और फिर ओंकारेश्वर पहुंचा था.

ऑक्सीजन लेवल घटने से मौत?

मोघट पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर में अचानक विदेशी टूरिस्ट की तबीयत खराब हो गई थी. उसे घबराहट और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस पर उसे ओंकारेश्वर अस्पताल में ले जाया गया. इस दौरान डॉक्टर्स ने पाया कि उसका ऑक्सीजन लेवल तेजी से घटने लगा, जिसके चलते गंभीर हालत में उसे खंडवा रेफर किया गया. यहां अस्पताल में उसने आइसीयू में दम तोड़ दिया.

french tourist death khandwa
मृतक के पासपोर्ट से मिली जानकारी (Etv Bharat)

पासपोर्ट-वीजा से हुई पहचान

फ्रांस के टूरिस्ट की मौत की सूचना मिलने पर मोघट थाना प्रभारी धीरेश धारवाल और निरीक्षक सुनील गुप्ता अस्पताल पहुंचे. यहां मरच्यूरी रूम में टूरिस्ट के बैग की तलाशी ली गई. इसमें एक मोबाइल, फ्रांस की करेंसी, वीजा-पासपोर्ट, प्लेन का टिकट और कैमरा बरामद हुआ है. पासपोर्ट और वीजा से फ्रेंच टूरिस्ट की पहचान डेलोर्म स्टेफन अलेक्सजेंडर (50) के रूप में हुई.

french tourist on tourist visa died
ओंकारेश्वर जिला अस्पताल में तोड़ा दम (Etv Bharat)

यह भी पढ़ें -

पुलिस को टूरिस्ट के बैग से परिवार का मोबाइल नंबर मिला है.मोघट थाना प्रभारी धारवाल ने परिवार से संपर्क कर उन्हें अंग्रेजी में घटना की जानकारी दी लेकिन वे कुछ समझ नहीं पाए, वे फ्रेंच भाषा में बात कर रहे थे. इसके बाद परिवार को फ्रेंच भाषा में डेलोर्म की मृत्यु की खबर भेजी गई.

पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी होगी

इस मामले को लेकर मोघट थाना प्रभारी धारवाल ने बताया, '' टूरिस्ट दिसंबर 2025 तक ई-वीजा पर भारत आया था. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. नियम के मुताबिक पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी की जाएगी. इससे मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा.''

खंडवा. फ्रेंच टूरिस्ट डेलोर्म स्टेफन अलेक्सजेंडर (50) की ओंकारेश्वर में मौत हो गई. रविवार को अचानक घबराहट होने पर उसे ओंकारेश्वर जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आइसीयू में उसने दम तोड़ दिया. टूरिस्ट वीजा पर 22 जनवरी को भारत भ्रमण पर आए डेलोर्म ने दिल्ली से वाराणसी जाकर पहले काशी भ्रमण किया था. इसके बाद वह इंदौर, उज्जैन और फिर ओंकारेश्वर पहुंचा था.

ऑक्सीजन लेवल घटने से मौत?

मोघट पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर में अचानक विदेशी टूरिस्ट की तबीयत खराब हो गई थी. उसे घबराहट और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस पर उसे ओंकारेश्वर अस्पताल में ले जाया गया. इस दौरान डॉक्टर्स ने पाया कि उसका ऑक्सीजन लेवल तेजी से घटने लगा, जिसके चलते गंभीर हालत में उसे खंडवा रेफर किया गया. यहां अस्पताल में उसने आइसीयू में दम तोड़ दिया.

french tourist death khandwa
मृतक के पासपोर्ट से मिली जानकारी (Etv Bharat)

पासपोर्ट-वीजा से हुई पहचान

फ्रांस के टूरिस्ट की मौत की सूचना मिलने पर मोघट थाना प्रभारी धीरेश धारवाल और निरीक्षक सुनील गुप्ता अस्पताल पहुंचे. यहां मरच्यूरी रूम में टूरिस्ट के बैग की तलाशी ली गई. इसमें एक मोबाइल, फ्रांस की करेंसी, वीजा-पासपोर्ट, प्लेन का टिकट और कैमरा बरामद हुआ है. पासपोर्ट और वीजा से फ्रेंच टूरिस्ट की पहचान डेलोर्म स्टेफन अलेक्सजेंडर (50) के रूप में हुई.

french tourist on tourist visa died
ओंकारेश्वर जिला अस्पताल में तोड़ा दम (Etv Bharat)

यह भी पढ़ें -

पुलिस को टूरिस्ट के बैग से परिवार का मोबाइल नंबर मिला है.मोघट थाना प्रभारी धारवाल ने परिवार से संपर्क कर उन्हें अंग्रेजी में घटना की जानकारी दी लेकिन वे कुछ समझ नहीं पाए, वे फ्रेंच भाषा में बात कर रहे थे. इसके बाद परिवार को फ्रेंच भाषा में डेलोर्म की मृत्यु की खबर भेजी गई.

पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी होगी

इस मामले को लेकर मोघट थाना प्रभारी धारवाल ने बताया, '' टूरिस्ट दिसंबर 2025 तक ई-वीजा पर भारत आया था. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. नियम के मुताबिक पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी की जाएगी. इससे मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा.''

Last Updated : Feb 17, 2025, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.