खंडवा. फ्रेंच टूरिस्ट डेलोर्म स्टेफन अलेक्सजेंडर (50) की ओंकारेश्वर में मौत हो गई. रविवार को अचानक घबराहट होने पर उसे ओंकारेश्वर जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आइसीयू में उसने दम तोड़ दिया. टूरिस्ट वीजा पर 22 जनवरी को भारत भ्रमण पर आए डेलोर्म ने दिल्ली से वाराणसी जाकर पहले काशी भ्रमण किया था. इसके बाद वह इंदौर, उज्जैन और फिर ओंकारेश्वर पहुंचा था.
ऑक्सीजन लेवल घटने से मौत?
मोघट पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर में अचानक विदेशी टूरिस्ट की तबीयत खराब हो गई थी. उसे घबराहट और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस पर उसे ओंकारेश्वर अस्पताल में ले जाया गया. इस दौरान डॉक्टर्स ने पाया कि उसका ऑक्सीजन लेवल तेजी से घटने लगा, जिसके चलते गंभीर हालत में उसे खंडवा रेफर किया गया. यहां अस्पताल में उसने आइसीयू में दम तोड़ दिया.
![french tourist death khandwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2025/mp-kha-01-franch-ke-nagrik-ki-mout-mp10059_17022025001730_1702f_1739731650_100.jpg)
पासपोर्ट-वीजा से हुई पहचान
फ्रांस के टूरिस्ट की मौत की सूचना मिलने पर मोघट थाना प्रभारी धीरेश धारवाल और निरीक्षक सुनील गुप्ता अस्पताल पहुंचे. यहां मरच्यूरी रूम में टूरिस्ट के बैग की तलाशी ली गई. इसमें एक मोबाइल, फ्रांस की करेंसी, वीजा-पासपोर्ट, प्लेन का टिकट और कैमरा बरामद हुआ है. पासपोर्ट और वीजा से फ्रेंच टूरिस्ट की पहचान डेलोर्म स्टेफन अलेक्सजेंडर (50) के रूप में हुई.
![french tourist on tourist visa died](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2025/mp-kha-01-franch-ke-nagrik-ki-mout-mp10059_17022025001730_1702f_1739731650_1036.jpg)
यह भी पढ़ें -
- भारत में चोरों ने मुझे बर्बाद कर दिया' इजराइली महिला ने ऐसा क्यों कहा
- बन रहा ओम सर्किट सुपर हाइवे, महाकालेश्वर टू ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग हाइटेक भक्ति ब्रिज
पुलिस को टूरिस्ट के बैग से परिवार का मोबाइल नंबर मिला है.मोघट थाना प्रभारी धारवाल ने परिवार से संपर्क कर उन्हें अंग्रेजी में घटना की जानकारी दी लेकिन वे कुछ समझ नहीं पाए, वे फ्रेंच भाषा में बात कर रहे थे. इसके बाद परिवार को फ्रेंच भाषा में डेलोर्म की मृत्यु की खबर भेजी गई.
पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी होगी
इस मामले को लेकर मोघट थाना प्रभारी धारवाल ने बताया, '' टूरिस्ट दिसंबर 2025 तक ई-वीजा पर भारत आया था. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. नियम के मुताबिक पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी की जाएगी. इससे मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा.''