हैदराबाद: विक्की कौशल की पीरियड फिल्म 'छावा' वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म ने ₹ 33.10 करोड़ के साथ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की. जिसके बाद तीन दिन में ही फिल्म ने ₹ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और अब एक हफ्ते बाद फिल्म ₹ 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. जानें विक्की कौशल की फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन.
'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
विक्की कौशल की 'छावा' को 'स्त्री 2' के प्रोडक्शन हाउस मैडोक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया ह मेकर्स ने हाल ही में ऑफिशियली अनाउंस किया कि 'छावा' ने वर्ल्डवाइड ₹ 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने 7वें दिन ₹ 22 करोड़ की कमाई की और भारत में ₹ 225.28 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹ 300 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए टोटल ₹ 310.5 करोड़ की जबरदस्त कमाई की.
2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'छावा'
विक्की कौशल की छावा 2025 में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. सिर्फ सात दिनों में ₹ 300 करोड़ पार करने वाली छावा इस साल की पहली फिल्म बन गई है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट लगभग ₹ 130-140 करोड़ के है और फिल्म ने पहले ही हफ्ते में अपने बजट से डबल कमाई कर ली है.
'छावा' की डे वाइज कमाई-
1 | ₹ 33. 10 करोड़ रुपये |
2 | ₹ 39.30 करोड़ रुपये |
3 | ₹ 49.03 करोड़ रुपये |
4 | ₹ 24.10 करोड़ रुपये |
5 | ₹ 25.75 करोड़ रुपये |
6 | ₹ 32.40 करोड़ रुपये |
7 | ₹ 22 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल | 225.68 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
'छावा' के बारे में
'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी का किरदार प्ले किया है वहीं रश्मिका मंदाना येसूबाई भोंसले का और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार प्ले किया है. इनके अलावा इसमें आशुतोश राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है. छावा को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. छावा को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है सोशल मीडिया पर लोगों के पॉजीटिव रिस्पॉन्स से छावा को माउथ पब्लिसिटी का भी भरपूर फायदा मिल रहा है.